Advertisement

नेपाल हिंसा में 17 पुलिसकर्मियों समेत 20 की मौत, सेना बुलाई गई

नेपाल में थारूहाट राज्य की मांग को लेकर सोमवार को कैलाली जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन में 17 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक वरिष्ठ पुलिस अफसर और तीन प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 100 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.

थारूहाट राज्य की मांग को लेकर हो रहा है विरोध थारूहाट राज्य की मांग को लेकर हो रहा है विरोध
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

नेपाल में थारूहाट राज्य की मांग को लेकर सोमवार को कैलाली जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन में 17 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक वरिष्ठ पुलिस अफसर और तीन प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 100 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.

कैलाली के मुख्य जिला अधिकारी राजकुमार श्रेष्ठ ने बताया कि मरने वाले 17 पुलिसवालों में एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि थारूहाट प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प कैलाली जिले के टीकापुर नाम की जगह पर हुई. नेपाल पुलिस के मुख्यालय पर उप पुलिस महानिरीक्षक हेमंता पाल ने बताया कि मृतकों में सेती के क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख लक्ष्मण न्यूपेन, दो इंस्पेक्टर केशव बोहारा और बलराम बिस्ता, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल भी शामिल हैं.

Advertisement

आर्म्ड पुलिस फोर्स के छह सुरक्षाकर्मी भी घटना में मारे गए हैं. इनमें रामबीर थारू नाम के हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं. हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू तोड़ने की कोशिश की.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में फैसला लिया गया कि हिंसा पर काबू पाने के लिए सेना तैनात की जाए. गृहमंत्री बामदेव गौतम ने संसद को बताया कि स्थानीय प्रशासन के आग्रह पर सरकार ने सेना तैनात करने का फैसला किया है. गौतम ने कहा कि पूरी हिंसा सुनियोजित लग रही है. हेड कांस्टेबल थारू को जिंदा जला दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक न्यूपेन को भाले से गोदकर मार डाला गया. सुरक्षा कर्मियों पर चारों तरफ से घेरकर हमला किया गया. उन्हें भाले और चाकू से गोदा गया.

इलाके में तनाव बना हुआ है. सुरक्षा कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच रह-रह कर संघर्ष की खबरें आ रही हैं. रौताहाट और सप्तरी जिलों में भी हिंसा की खबर है. नेपाल बीते कई दिनों से हिंसा से जूझ रहा है. खासकर तराई इलाके में भीषण तनाव की स्थिति है. नेपाल में संविधान बनाने का काम आखिरी दौर में है. देश में छह राज्यों की बात की जा रही है.

Advertisement

इससे भारतीय मूल के मधेशी समुदाय और थारू समुदाय में नाराजगी है. दोनों अपने अपने राज्य भी चाहते हैं. थारू इस बात से भी नाराज हैं कि प्रस्तावित थारूहाट राज्य में से कैलाली और कंचनपुर जिलों को निकालने की साजिश हो रही है.

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement