Advertisement

हार्दिक की सरकार को चेतावनी, बोले- आरक्षण दो वर्ना अपनाएंगे हिंसा का मार्ग

पटेलों को आरक्षण देने से गुजरात सरकार ने इनकार कर दिया है, वहीं 25 अगस्त को पाटीदारों की रैली में पटेल समुदाय के नए और युवा नेता हार्दिक पटेल करीब 25 लाख लोगों के शामिल होने का दावा कर रहे हैं. यही नहीं, हार्दिक ने इस बाबत चेतवानी भी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आने वाले दिनों में आंदोलन हिंसक हो सकता है.

हार्दिक पटेल की फाइल फोटो हार्दिक पटेल की फाइल फोटो
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

पटेलों को आरक्षण देने से गुजरात सरकार ने इनकार कर दिया है, वहीं 25 अगस्त को पाटीदारों की रैली में पटेल समुदाय के नए और युवा नेता हार्दिक पटेल करीब 25 लाख लोगों के शामिल होने का दावा कर रहे हैं. यही नहीं, हार्दिक ने इस बाबत चेतवानी भी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आने वाले दिनों में आंदोलन हिंसक हो सकता है.

Advertisement

गुजरात में पटेलों के आंदोलन के बीच सीएम आनंदीबेन पटेल ने संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए उन्हें कोई भी आरक्षण देने से इनकार कर दिया है. पटेल समुदाय अपनी आगामी रैली को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देख रहा है. आरक्षण को अपना हक बताते हुए हार्दिक कहते हैं, 'अगर सुप्रीम कोर्ट किसी आतंकवादी की फांसी के लिए रात को तीन बजे खुल सकता है तो हम तो हमारे हक की मांग कर रहे हैं. हमें हमारा हक क्यों नहीं मिल सकता. 25 अगस्त को 25 लाख लोग पाटीदार रैली में हिस्सा लेंगे. कई लोगों ने आज से ही आना शुरू कर दिया है.'

'बंद कर देंगे दूध-सब्जी'
हार्दिक पटेल कहते हैं कि आगामी रैली एक शक्ति‍ प्रदर्शन होगा और अभी तक देश में इतनी बड़ी रैली नहीं हुई होगी. वह कहते हैं, 'अगर हमारी मांग नही मांगी गई तो आने वाले दिनो में आंदोलन हिंसक भी हो सकता है. हम किसान के बच्चे हैं और हमारे समाज में ज्यादातर लोग किसान हैं. मांग नहीं मानी गई तो हम दूध-सब्जी बाजार भेजना बंद कर देंगे. और अगर फिर भी बात नहीं मानी गई तो हिंसा का मार्ग अपनाया जाएगा.'

Advertisement

अपने पूरे तेवर के साथ सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए हार्दिक कहते हैं कि हम भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद के मार्ग पर चलेंगे. अगर रैली के दौरान कुछ होता हे तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement