Advertisement

RSS ने किया पटेल समुदाय के आरक्षण आंदोलन को सुलझाने का फैसला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुजरात सरकार के साथ एक बैठक में पटेल समुदाय द्वारा ओबीसी दर्जे की मांग को लेकर जारी आरक्षण आंदोलन को सुलझाने के लिए प्रयास करने का फैसला किया है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुजरात सरकार के साथ एक बैठक में पटेल समुदाय द्वारा ओबीसी दर्जे की मांग को लेकर जारी आरक्षण आंदोलन को सुलझाने के लिए प्रयास करने का फैसला किया है.

RSS सदस्यों ने जाहिर की चिंता
आरएसएस प्रवक्ता प्रदीप जैन ने बताया कि आरएसएस की समन्वय बैठक में आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के आंदोलन की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई. आरएसएस के सदस्यों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की है.

Advertisement

बैठक में मुख्यमंत्री आनंदीबेन
जैन ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक इस मामले में प्रयास करेंगे ताकि सामाजिक सौहार्द और समरसता बनी रहे. उन्होंने बताया कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी आरएसएस की बैठक में भाग लिया.

हार्दिक पटेल से बातचीत
सात मंत्रियों की समिति का नेतृत्व कर रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने पटेल समुदाय के नेताओं से कहा कि गुजरात सरकार की समुदाय को आरक्षण देने में सीमाएं हैं. मंगलवार को पटेल समुदाय की रैली से पहले गुजरात सरकार ने पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को बातचीत के लिए बुलाया.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement