Advertisement

CM वीरभद्र सिंह के रिश्तेदार की BMW कार से कुचले जाने से मौत, 50 मीटर तक घसीटा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के भतीजे एकांश सेन की चंडीगढ़ पीजीआई में 36 घंटे तक चले इलाज के बाद मौत हो गई. सिर में लगी गहरी चोटों की वजह से एकांश की मौत हो गई. बीते गुरुवार एकांश के दोस्त उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे बीएमडब्ल्यू कार से कुचल कर फरार हो गए थे.

BMW कार से कुचलकर फरार हो गए थे आरोपी BMW कार से कुचलकर फरार हो गए थे आरोपी
राहुल सिंह/IANS
  • चंडीगढ़,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के भतीजे एकांश सेन की चंडीगढ़ पीजीआई में 36 घंटे तक चले इलाज के बाद मौत हो गई. सिर में लगी गहरी चोटों की वजह से एकांश की मौत हो गई. बीते गुरुवार एकांश के दोस्त उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे बीएमडब्ल्यू कार से कुचल कर फरार हो गए थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित बूम बॉक्स कैफे में एक पार्टी के दौरान एकांश के दोस्त शेरा और बलराज की झड़प हो गई थी. एकांश बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचा और किसी तरह दोनों को शांत करवाया. घटना के बाद एकांश अपने साथी शेरा को लेने के लिए वहां पहुंचा था.

इसी दौरान बलराज रंधावा और उसके एक साथी ने एकांश पर तीन बार बीएमडब्ल्यू कार चढ़ा दी. करीब 50 मीटर तक एकांश को गाड़ी के टायर के नीचे घसीटा गया और बाद में उस पर गाड़ी चढ़ाकर आरोपी फरार हो गए. एकांश के दोस्तों ने उसे फौरन चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया, जहां 36 घंटे तक चले इलाज के बाद एकांश की मौत हो गई.

एकांश के माता-पिता, बहन और सीएम वीरभद्र का पूरा परिवार गुरुवार को ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे. पुलिस इस मामले में आरोपी बलराज रंधावा और उसके साथी हरमेहताब की तलाश कर रही है. एकांश का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. पुलिस पार्टी में मौजूद लोगों और एकांश के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने इस बारे में कहा कि इस मामले को लेकर राज्यपाल साहब से बात की है. विक्रमादित्य ने आगे कहा, 'हमें सुबह ही पता लगा है कि आरोपी लड़कों का कोई पॉलिटिकल कनेक्शन है. एकांश की हत्या रंजिशन की गई है. यदि पुलिस ने कार्रवाई में कुछ कमी दिखाई तो हम यह मामला ऊपर तक ले जाएंगे.'

बताते चलें कि हत्या का आरोपी हरमेहताब पंजाब के एक पूर्व प्रमुख नेता का प्रपौत्र है. बीते 24 घंटे से पुलिस की कई टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement