Advertisement

सपा नेता के भतीजे की हत्या, लोगों ने की तोड़फोड़

यूपी के अलीगढ़ में एक सपा नेता के रिश्तेदार की धारदार हथियारों से हत्या किए जाने से नाराज भीड़ ने तोड़फोड़ करके करीब छह दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गुस्साए लोगों पर काबू पाया. पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

धारदार हथियारों से हत्या धारदार हथियारों से हत्या
मुकेश कुमार/BHASHA
  • अलीगढ़,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में एक सपा नेता के रिश्तेदार की धारदार हथियारों से हत्या किए जाने से नाराज भीड़ ने तोड़फोड़ करके करीब छह दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गुस्साए लोगों पर काबू पाया. पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, सपा के जिला उपाध्यक्ष सगीर अहमद के भतीजे मोहम्मद आदिल (20) और उसके दोस्त फहीम चौधरी पर गुरुवार रात सिविल लाइंस क्षेत्र में करीब छह हथियारबंद हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया. दोनों युवकों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

वहां इलाज के दौरान आदिल की मृत्यु हो गयी. स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसके बाकी साथी भाग गए. सपा नेता के भतीजे की हत्या की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. स्थानीय पुलिस पिकेट और दुकानों पर धावा बोल दिया.

इस दौरान लोगों ने अनेक दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उस पर काबू पाया. अपर पुलिस अधीक्षक एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में समीर चौधरी नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement