Advertisement

नए साल की पार्टी पर होगी दिल्ली पुलिस की नजर, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की कोशिश

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के लिए स्पेशल एडवायजरी जारी की गई है.  मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, डीडीयू मार्ग क्रासिंग, जीपीओ और पटेल चौक सहित कुछ खास पॉइंट के पर भी चेकिंग पॉइंट बनाए जाएंगे. नए वर्ष के स्वागत के लिए जो जश्न होगा, पुलिस की उस पर खास नज़र होगी. दिल्ली में 435 जगह पर ट्रैफिक चेक पॉइंट होंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

नए साल की पूर्व संध्या पर अगर पार्टी में जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें. दिल्ली पुलिस की आपकी हरकत पर नजर होगी. सुगम यातायात के लिए दिल्ली पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके तहत कनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों में विशेष ध्यान दिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के लिए स्पेशल एडवायजरी जारी की गई है.  मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, डीडीयू मार्ग क्रासिंग, जीपीओ और पटेल चौक सहित कुछ खास पॉइंट के पर भी चेकिंग पॉइंट बनाए जाएंगे. नए वर्ष के स्वागत के लिए जो जश्न होगा, पुलिस की उस पर खास नज़र होगी. दिल्ली में 435 जगह पर ट्रैफिक चेक पॉइंट होंगे.

Advertisement

125 जगह ड्रंक एंड ड्राइव चेक की जाएगी. उन जगहों पर खास इंतजाम किए जाएंगे, जहां होटल रेस्तरॉ, पब, डिस्को ज्यादा होंगे. 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ड्राइव रहेगी. दिल्ली में करीब 5000 रेस्टोरेंट हैं. बार, होटल्स, डिस्को के मालिकों से लगातार मीटिंग्स जारी है. सहयोगी प्रशासन को भी एडवाइजरी दी गई है कि जिनके पास फायर सेफ्टी की एनओसी नहीं है, उनके चालान काटे जाएं.

दिल्ली मेट्रो ने भी 31 दिसंबर के लिए एडवायजरी जारी की है. दिल्ली मेट्रो के अनुसार 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा. सारी एग्ज‍िट गेट को लॉक कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement