Advertisement

'ब्रदर्स' में दो भाईंयों की दास्तां बंया कर रहा है फिल्म का यह नया गाना

फिल्म 'ब्रदर्स' का नया गाना गाए जा रिलीज हो गया है. इस गाने में दो भाईयों के बचपन से लेकर जवानी तक के सफर को बयां किया गया है. दो भाई आखि‍र जो एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते हैं वह अचानक क्यूं एक दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं

Film Brothers Film Brothers
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

फिल्म 'ब्रदर्स' का नया गाना गाए जा रिलीज हो गया है. इस गाने में दो भाईयों के बचपन से लेकर जवानी तक के सफर को बयां किया गया है. दो भाई आखि‍र जो एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते हैं वह अचानक क्यूं एक दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं.

इस गाने में फिल्म की कहानी बहुत हद तक समझ आ रही है. इस गाने को अक्षय कुमार , सिद्धार्थ मल्होत्रा , जैकी श्राफ और शेफाली शाह पर फिल्माया गया है. इस गाने में जैकी श्राफ एक शराबी पिता के किरदार में अपनी पत्नी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. गाए जा गाने को आवाज दी है श्रेया घोषल और मोहम्मद इरफान ने और इसे कंपोज किया है अजय-अतुल. इसके अलावा इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने.

Advertisement

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.

'ब्रदर्स' फिल्म का नया गाना 'गाए जा':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement