Advertisement

'बांग्लादेश सीरीज से पहले चुन लिया जाएगा टीम इंडिया का कोच'

BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने पूरी उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया के नए कोच को जून में होने वाले टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे से पहले चुन लिया जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटरों की कमिटी बनाई है. नए कोच के नाम पर बीसीसीआई इन दिग्गजों से राय लेगी.

अनुराग ठाकुर की फाइल फोटो अनुराग ठाकुर की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने पूरी उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया के नए कोच को जून में होने वाले टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे से पहले चुन लिया जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटरों की कमिटी बनाई है. नए कोच के नाम पर बीसीसीआई इन दिग्गजों से राय लेगी.

Advertisement

आज तक से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बीसीसीआई की छवि दागदार हुई है, लेकिन वो चाहते हैं कि टीम इंडिया फिर से दुनिया की नंबर-1 टीम बने. सटोरिए से मुलाकात के आरोप पर घिरने वाले ठाकुर ने एक बार फिर आईसीसी चीफ एन श्रीनिवासन पर हमला बोला.

करन से अब तक पूछताछ क्यों नहीं
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कि एन श्रीनिवासन जानबूझकर उन्हें बदनाम करना चाहते थे और इसलिए करन मल्होत्रा के साथ उनकी फोटो और पत्र लीक कराया. ठाकुर ने आज तक से बातचीत में सवाल उठाया कि अभी तक एंटी करप्शन यूनिट इस मामले में चुप क्यों है? ठाकुर ने कहा कि एंटी करप्शन यूनिट ने अभी तक करन से पूछताछ नहीं की. उन्होंने कहा कि वो करन को इसलिए जानते हैं क्योंकि वो चंडीगढ़ के सर्कल में काफी सक्रिय है, लेकिन वो 'संभावित संदिग्ध सटोरिया' था तो उससे अभी तक पूछताछ क्यों नहीं की गई.

Advertisement

भारत-पाक सीरीज
अनुराग ठाकुर से जब भारत-पाकिस्तान की सीरीज की संभावनाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सीरीज तीन चीजों पर निर्भर करती है-क्रिकेट बोर्ड, सरकारें और माहौल. उनके मुताबिक, पीसीबी अध्यक्ष पहले ही भारत के साथ सीरीज कराने की इच्छा जता चुके है, लेकिन हमें उन्हें उनका प्रपोजल पेश करने के लिए कहना होगा. इस मुद्दे पर हम केंद्र सरकार के साथ बात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement