Advertisement

UP के मेयरों को PM मोदी की नसीहत- 5 साल में बदल दें अपने शहर की तस्वीर

प्रधानमंत्री ने मेयरों से मुलाकात में सबसे ज्यादा जोर स्वच्छ भारत अभियान पर दिया. उन्होंने जोर देकर इस बात को कहा कि जो लोग जीत कर आए हैं, उन्हें यह बात सुनिश्चित करनी है कि अगले 5 साल में उनके शहर की सूरत पूरी तरह से बदल जानी चाहिए.

यूपी में जीत कर आए मेयरों से पीएम मोदी की मुलाकात यूपी में जीत कर आए मेयरों से पीएम मोदी की मुलाकात
बालकृष्ण/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले मेयरों की मुलाकात मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर हुई. उन्हें प्रधानमंत्री से मिलवाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे भी साथ थे. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में जीतने वाले 14 मेयरों से मुलाकात की, लेकिन खास बात यह है कि इनमें अमेठी और गौरीगंज से जीतने वाले नगर पंचायत अध्यक्षों को खास तौर पर बुलाया गया था.

Advertisement

ओखी के कारण टाला गया सूरत दौरा

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद इन लोगों को दिल्ली से सीधे सूरत जाना था, जहां ये लोग गुजरात के चुनावी घमासान में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में जुटते. अमेठी और गौरीगंज के नगर पंचायत अध्यक्षों को खास तौर पर इसलिए बुलाया गया था ताकि वह गुजरात में जाकर लोगों को बता सकें कि जब राहुल गांधी अपने ही चुनाव क्षेत्र में स्थानीय निकाय चुनाव भी नहीं जीतवा सकते तो फिर गुजरात में वह भला क्या कर सकेंगे. लेकिन ऐन वक्त पर इन लोगों के गुजरात जाने का कार्यक्रम टालना पड़ा क्योंकि सूरत में ओखी चक्रवात की वजह से मौसम खराब हो रहा है.

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे बीजेपी के मेयर

करीब घंटे भर तक प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद जब बीजेपी के 14 मेयर प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले, तो वे बहुत खुश नजर आ रहे थे. जीत से भी ज्यादा उन्हें इस बात की खुशी थी कि उन्हें इस लायक समझा जा रहा है कि गुजरात जैसे महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रचार के लिए भेजने का कार्यक्रम है. हाल में ही हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में कुल 16 में से 14 मेयर BJP के ही बने हैं. इस जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की छवि भी चमक गई है.

Advertisement

मेयरों को पीएम मोदी का सुझाव

प्रधानमंत्री ने मेयरों से मुलाकात में सबसे ज्यादा जोर स्वच्छ भारत अभियान पर दिया. उन्होंने जोर देकर इस बात को कहा कि जो लोग जीत कर आए हैं, उन्हें यह बात सुनिश्चित करनी है कि अगले 5 साल में उनके शहर की सूरत पूरी तरह से बदल जानी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने उन्हें बड़ी उम्मीद से चुना है और उन्हें कड़ी मेहनत करके यह बात सुनिश्चित करनी है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें.

स्वच्छ भारत अभियान पर जोर देने की नसीहत

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत को सफल बनाने के लिए स्थानीय निकायों का बहुत बड़ा योगदान है और सभी जीते हुए लोगों को फौरन इस बात में जुट जाना है कि स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजों और नारों में नहीं रहे बल्कि इसका असर लोगों को दिखाई देने लगे. उन्होंने खासतौर पर बनारस और आगरा के मेयरों से कहा कि यह दोनों शहर पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और इन्हें साफ सुथरा और विश्वस्तरीय बनाए जाने की सख्त जरुरत है.

अपने शहर में बदलाव लाएं मेयर: पीएम

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेयरों से कहा कि वह शहरों में अतिक्रमण हटाने के ऊपर भी खास ध्यान दें. उन्होंने स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने और साथ ही बिजली की बर्बादी रोकने के भी निर्देश दिए. मोदी ने इन लोगों से कहा कि हर मेयर को अगले 5 साल में ऐसे पांच काम करने चाहिए जिससे शहर पूरी तरह से बदला हुआ दिखे और लोगों को यह महसूस हो कि जीते हुए इन लोगों ने उनके शहर में अच्छा बदलाव किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement