Advertisement

पुणे: शादी के 13वें दिन पत्नी ने करवाई पति की हत्या, प्रेमी ने उगला राज

पुणे के रहने वाले आनंद कांबले की शनिवार को महाबलेश्वर के पसरणी घाट इलाके में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी दीक्षा और उसके प्रेमी ने पहले तो इसे लूट की घटना का रूप देने की कोशिश की. लेकिन जल्द ही उनका राज पर्दाफाश हो गया.

नवविवाहित पत्नी ने प्रेमी संग मिल करवाई पति की हत्या नवविवाहित पत्नी ने प्रेमी संग मिल करवाई पति की हत्या
पंकज खेळकर /आशुतोष कुमार मौर्य
  • पुणे/महाबलेश्वर,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में अपनी नई नवेली पत्नी संग घूमने निकले एक व्यक्ति की प्रेम प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का राज खुला तो सभी दंग रह गए. पुलिस ने बताया कि नई नवेली पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पुणे के रहने वाले आनंद कांबले की शनिवार को महाबलेश्वर के पसरणी घाट इलाके में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी दीक्षा और उसके प्रेमी ने पहले तो इसे लूट की घटना का रूप देने की कोशिश की. लेकिन जल्द ही उनका राज पर्दाफाश हो गया.

जानकारी के मुताबिक, आनंद कांबले का 20 मई, 2018 को दीक्षा ओव्हाल के साथ विवाह हुआ था. बीते शनिवार को आनंद अपनी पत्नी दीक्षा के साथ महाबलेश्वर घूमने निकले थे. उनके साथ दीक्षा का दोस्त निखिल और उसकी पत्नी भी थे.

रास्ते में दीक्षा ने मिचली की शिकायत की तो आनंद ने कार सड़क किनारे लगा दी. आनंद और दीक्षा कार से बाहर निकल आए, जबकि निखिल और उसकी पत्नी कार के अंदर ही बैठे रहे. इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए और आनंद पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर लहुलुहान कर दिया और फरार हो गए.

Advertisement

घायल अवस्था में आनंद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आनंद की मौत हो गई. दीक्षा भी आनंद पर हमले को देख बेहोश हो गई थी. होश आने पर दीक्षा ने बताया कि बदमाश लूट के इरादे से आए थे.

लेकिन पुलिस की जांच में जो सामने आया वो सबके लिए चौंकाने वाला था. महाबलेश्वर पुलिस ने जब दीक्षा के दोस्त निखिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया. उसने बताया कि दरअसल दीक्षा और उसका प्रेम संबंध चल रहा था और उन दोनों ने ही आनंद की हत्या करवाई है. पुलिस ने रविवार को आनंद की हत्या के आरोप में दीक्षा और उसके प्रेमी निखिल को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement