Advertisement

News@9AM: बड़ी खबरों का एक ठिकाना

उत्तराखंड में सियासी तूफान के बीच 28 मार्च तक सदन में अपना बहुमत साबित करने से पहले कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कुनबे को एकजुट रखने की है. वहीं भोपाल के छोटा तालाब में कमलापति घाट पर नाव डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई. पढ़िए सुबह की सभी बड़ी खबरें एक साथ...

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

उत्तराखंड में सियासी तूफान के बीच 28 मार्च तक सदन में अपना बहुमत साबित करने से पहले कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कुनबे को एकजुट रखने की है. वहीं भोपाल के छोटा तालाब में कमलापति घाट पर नाव डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई. पढ़िए सुबह की सभी बड़ी खबरें एक साथ...

1. उत्तराखंड: कुनबे को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस, विधायकों को भेजा जिम कार्बेट
उत्तराखंड में सियासी तूफान के बीच 28 मार्च तक सदन में अपना बहुमत साबित करने से पहले कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कुनबे को एकजुट रखने की है. खबर है कि इसी के मद्देनजर सत्ताधारी दल ने रविवार को हरीश रावत को समर्थन देने वाले अपने विधायकों को जिम कार्बेट पार्क भेज दिया है. जाहिर तौर पर पार्टी बहुमत साबित करने तक इस ओर कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है.

Advertisement

2. भोपाल: तालाब में नाव डूबने से 5 लोगों की मौत, 4 सुरक्षि‍त निकाले गए
भोपाल के छोटा तालाब में कमलापति घाट पर नाव डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य को सर्च ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि ओवर लोड होने की वजह से नाव तालाब में डूबी.

3. पाकिस्तानी धर्मगुरु ने कहा- भगवान के लिए ये दुश्मनी भूल जाएं भारत-PAK
जाने-माने पाकिस्तानी धर्मगुरु और बेहतरीन वक्ता मोहम्मद ताहिर उल कादरी ने रविवार को वर्ल्ड सूफी फोरम में भारत-पाकिस्तान के संबंधों को सुधारने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद भारत-पाकिस्तान का कॉमन दुश्मन है.

4. वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी को बताया गरीबों को मसीहा,कहा भगवान का उपहार हैं
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर गुणगान किया गया. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने तो इस दौरान मोदी को भगवान का उपहार तक बता डाला.

Advertisement

5. हवाना पहुंचे ओबामा, 88 सालों में US राष्ट्रपति की पहली क्यूबा यात्रा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा की ऐतिहासिक दो दिन की यात्रा पर रविवार रात को हवाना पहुंच गए. पिाछले 88 सालों में यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली क्यूबा यात्रा है. ओबामा के दौरे के विरोध में हवाना में प्रदर्शन भी हुआ. पुलिस ने 200 से ज्यादा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement