Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने अपना प्लैगशिप फ्लिप स्मार्टफोन W2018 लॉन्च कर दिया है. चीन के इस इवेंट में कंपनी ने इसे लॉन्च किया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया कैमरा है जिसमें f/1.5 अपर्चर है और यह शायद किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला सबसे बेहतर है. यह प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसमें फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं.

Advertisement

13 मेगापिक्सल कैमरा वाला Kult Ambition लॉन्च, जानें कीमत

Gladiator और Beyond को लॉन्च करने के बाद भारतीय स्मार्टफोन मेकर Kult ने अपना अगला स्मार्टफोन Kult Ambition लॉन्च किया है. ये कंपनी की ओर से चौथा स्मार्टफोन है, इससे पहले कंपनी ने Kult 10, Kult Beyond और Kult Gladiator को लॉन्च किया था. ये सारे बजट स्मार्टफोन्स हैं. Kult Ambition की कीमत 5,999 रुपये है और ये 11 दिसंबर से अमेजन पर उपलब्ध रहेगा.

Google Pixel 2 Review: कैमरा, AI और बेहतरीन सॉफ्टवेयर, जो इसे बनाता है दूसरों से अलग

गूगल ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च किए हैं. भारत में Pixel  2 की बिक्री शुरू हो चुकी है. Pixel 2 के 64GB वैरिएंट की कीमत 64,000 रुपये है, जबकि 128GB वैरिएंट खरीदने के लिए आपको 70,000 रुपये देने होंगे.

Advertisement

बेहतरीन डिस्प्ले वाला Micromax Canvas Infinity Pro भारत में लॉन्च

Micromax ने सोमवार को 18:9 डिस्प्ले वाले अपने नए स्मार्टफोन Canvas Infinity Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 6 दिसंबर को आधी रात से फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद पाएंगे.

रिंगिंग बेल्स डायरेक्टर फिर से सामने आए, कहा हमारे मॉडल जैसा है JioPhone

छले साल देश भर में सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 की जम कर चर्चा हुई. करोड़ों लोगों ने इस स्मार्टफोन के लिए बुकिंग भी करा ली, लेकिन यह स्मार्टफोन कितने लोगों को मिला फिलहाल कोई नहीं जानता. कंपनी दावा करती रही है कि फोन डिलिवर किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मोहित गोयल नाम के एक शख्स ने इस Ringing Bells नाम की कंपनी शुरू की थी. बाद में स्मार्टफोन बुकिंग में धोखाधड़ी करने और फोन डिलिविर न करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. लगभग 6 महीने जेल में भी रहे और बाद उन्हें रिहा किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement