Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

Jio ने न्यू ईयर का किया 'स्वैग से स्वागत', पेश हुए धांसू प्लान्स

रिलायंस जियो ने धमाका करते हुए फिर अपने प्लान्स में बदलाव किया है, साथ ही कुछ नए प्लान्स भी पेश किए हैं. पुराने प्लान्स में अब 50 प्रतिशत ज्यादा डेटा दिया जा रहा है, इसके अलावा चार नए प्लान भी पेश किए गए हैं. कुल मिलाकर जियो के पास अब चार प्लान प्रतिदिन 1GB डेटा वाले हैं और चार प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले हैं. इसे जियो की ओर से हैप्पी न्यू ईयर प्लान कहा गया है.

Advertisement

Renault Kwid का स्पेशल एडिशन लॉन्च, मिलेंगे 10 नए अपडेट

Renault इंडिया ने अपनी छोटी कार क्विड का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.66 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने नई कार का नाम 'रेनो क्विड लाइव फॉर मोर रिलोडेड 2018 एडिशन' रखा है. ये स्पेशल एडिशन मॉडल तीन वैरिएंट- Kwid 0.8L MT, 1.0L MT और 1.0L AMT में पेश किया गया है.

पावर बैंक का काम करेगा ये स्मार्टफोन, 21 दिनों तक चलेगी बैटरी

Micromax का नया स्मार्टफोन Bharat 5 Plus कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालांकि कंपनी की ओर इस फोन के संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की गई है. इसे केवल ऑनलाइन लिस्ट किया गया है. भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है.

Advertisement

इन बैंकों के ऐप्स के जरिए आपके अकाउंट पर निशाना बना रहा है ये मैलवेयर

एक नया एंड्रॉयड मैलवेयर ढूंढा गया है जो 232 बैंकिंग ऐप्स को निशाना बना रहा है. मैलवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर ही होता है जिसे कंप्यूटर या स्मार्टफोन में बिना उसके मालिक को बताए सेंध मारने के लिए बनाया जाता है. इसके जरिए हैकर्स दूसरे डिवाइस को टार्गेट करते हैं.

₹3,099 में ऐसे मिल रहा है फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G स्मार्टफोन

भारती एयरटेल ने  itel मोबाइल के साथ 'मेरा पहला स्मार्टफोन' पहल के तहत अपनी साझेदारी को विस्तार दिया है. इस साझेदारी के तहत एयरटेल itel के दो पॉपुलर 4G स्मार्टफोन्स A40 4G और itel A41 पर कैशबैक ऑफर दे रहा है. एयरटेल इन स्मार्टफोन्स पर 1,500 रुपये का कैशबैक दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement