
Xiaomi ने 1 महीने से कम में बेचे Redmi 5A के 10 लाख यूनिट
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी के मोबाइल भारत में तेजी से पॉपुलर हुए हैं. सिर्फ कुछ सालों में ही कंपनी मार्केट शेयर के मामले में सैमसंग के बराबर पर खड़ी है. शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार दैन ने ऐलान किया है कि कंपनी ने 1 महीने से भी कम में कंपनी ने 10 लाख Redmi 5A बेच दिया है.
SanDisk ने पेश किया 1TB का पेनड्राइव, मोबाइल में कर सकते हैं कनेक्ट
लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2018) आगाज हो चुका है. सैंडिस्क ने 1TB का USB फ्लैश ड्राइव पेश किया है जिसे आप पेन ड्राइव कह सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा USB C फ्लैश ड्राइव है जिसमें 1TB मेमोरी दी गई है.
फिर आया Jio का नया प्लान, इसमें मिलेगा रोज 5GB डेटा
अपने वादे के मुताबिक रिलायंस जियो ने अपने नए टैरिफ प्लान्स को लाइव कर दिया है. जियो के ग्राहकों को अब इन प्लान्स का फायद मिलेगा. जियो ने कुछ दिन पहले अपने 8 नए प्लान्स की घोषणा की थी. उस दौरान 509 रुपये और 799 रुपये वाले प्लान की जानकारी नहीं दी गई थी. जियो प्लान्स अब 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक हैं.
Samsung का नया स्मार्टफोन On7 Prime, जानिए इसमें क्या है खास
साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग का On7 Prime स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. अमेजॉन ने इसके लिए एक खास पेज तैयार किया है जहां आपको Notify me का ऑप्शन मिलेगा. कीमत क्या होगी यह फिलहाल साफ नहीं है और यह भी जानकारी नहीं है कि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी.
स्पेक्टर-मेल्टडाउन समस्या, ऐपल ने जारी किए हैं सिक्योरिटी अपडेट
हाल ही में इंटेल, एआरएम और एमडी के चिपसेट में बड़ी खामी पाई गई है जिससे दुनिया भर के लगभग सभी मॉडर्न कंप्यूटर रिस्क पर हैं. इसमें ऐपल के कंप्यूटर्स और मोबाइल भी शामिल हैं. इस खतरे से बचने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने पहले से ही सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है.