Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

Apple का अब तक का सबसे ताकतवर कम्प्यूटर भारत में उपलब्ध

आज की तारीख तक का सबसे पावरफुल Mac, iMac Pro भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे सबसे पहले पिछले साल WWDC में पेश किया गया था और दिसंबर से अमेरिका समेत चुनिंदा बाजारों में इसे सेल किया जा रहा है.

डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत करने Foodpanda करेगा भारी निवेश

Advertisement

फूड प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन ऑर्डर लेने और डिलीवरी करने वाली कंपनी फूडपांडा इंडिया की योजना 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की है. इससे कंपनी देशभर में अपने डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत करेगी. साथ ही तकनीकी स्तर पर खुद को बेहतर बनाएगी.

14 फरवरी को Xiaomi भारत में लॉन्च कर सकती है MI TV

चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी 14 फरवरी को भारत एक इवेंट आयोजित करेगी. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी और साथ ही कोई दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च किया जा सकता है. इन्वाइट में 5 लिखा है, इससे साफ ही इस दिन कंपनी Redmi Note 5 लॉन्च करेगी.

दुबई में दौड़ेगी दुनिया की पहली बिना ड्राइवर वाली गाड़ी, देखें Video

भविष्य में ट्रांसपोर्ट किस तरह से बदल सकता है इसकी झलक अब दुबई में देखी जा सकती है. (RTA) रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ऑफ दुबई ने दुनिया के पहले ऑटोनॉमस पॉड्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है. दुबई में पूरी तरह से तैयार दो प्रोटोटाइप पॉड्स को डिस्प्ले किया गया है.

Advertisement

4,449 रुपये में लॉन्च हुआ ये 4G स्मार्टफोन, मिलेगा Nougat

इंटेक्स ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Aqua Lions T1 Lite लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने Aqua Lion T1 लॉन्च किया था और यह उसका अपग्रेडेड वर्जन कहा जा सकता है. इसकी कीमत 4,449 रुपये है. दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय बाजार का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement