Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

GOOGLE पर साल भर इन चीजों को सर्च करते रहे हम भारतीय

साल खत्म होने को है और गूगल ने 2017 में भारत में सर्च किए गए क्वेरीज के आंकड़े जारी कर दिए हैं. गूगल के मुताबिक 2017 में भी एंटरटेनमेंट के बारे में ही भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं.

13MP सेल्फी कैमरे के साथ Panasonic ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन

Advertisement

Panasonic ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए भारत में Eluga I9 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ये ग्राहकों को 15 दिसंबर शुक्रवार से उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय बाजार में Redmi 5A और Nokia 2 से रहेगा.

Idea ने खेला बड़ा दांव, ये है Jio के 399 रुपये वाले प्लान का जवाब

Idea ने अपने 398 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किया है. ये बदलाव वैलिडिटी के लिहाज से किया गया है. इस प्लान में वैलिडिटी को बढ़ाया गया है और कॉलिंग और डेटा को पहले की ही तरह रखा गया है. लेकिन ये बदलाव केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही किया गया है. ये बदलाव 309 रुपये वाले प्लान को पेश करने के एक दिन बाद और 509 रुपये वाले प्लान को पेश करने के दो दिन बाद पेश किया गया है.

Advertisement

Bajaj Pulsar सीरीज का नया एडिशन लॉन्च, ये हुए बदलाव

भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में बजाज ऑटो के Pulsar का बहुत बड़ा नाम है और हाल ही में बजाज की पल्सर सीरीज ने एक करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इस माइलस्टोन को छूने के खास मौके पर मोटरसाइकल कंपनी ने 2018 Bajaj Pulsar 150, 180 और 220F के लिए ब्लैक पैक एडिशन लॉन्च किया है. इस स्पेशल एडिशन बाइक में बदलाव करते हुए नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. हालांकि ग्राहकों को कोई मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे.

भारत में आक्रामक कीमत के साथ लॉन्च हुआ LG V30+

LG ने भारत में आक्रामक कीमत के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30+ लॉन्च कर दिया है. इसे नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की कई खासियत हैं जिसमें फुल विजन ओलेड डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड है यानी यह पूरी तरह से वॉटर रेजिस्टेंट है. इसके अलावा इसमें फेशियल रिकॉग्नेशन और वॉयस रिकॉग्निशन फीचर्स दिए गए हैं जिससे इस स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement