Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

फेसबुक मैसेंजर डे की जगह अब होगा सिर्फ फेसबुक स्टोरी फीचर, स्टोरी रिप्लाई अब मैसेंजर में मिलेंगे

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने स्नैपचैट की तरह स्टोरीज की शुरुआत की थी. कुल मिला कर फिलहाल यह सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ऐप, मैसेंजर और व्हाट्सऐप पर स्टोरी फीचर देती है. फेसबुक और मैसेंजर ऐप पर एक तरह का ही फीचर यूजर्स के लिए थोड़ा भ्रमित करने वाला होता है.

Advertisement

वोडाफोन: 458 रुपये में 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग

टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. हाल ही में इसी सेग्मेंट के प्लान एयरटेल ने भी पेश किए हैं. जियो के टक्कर में कंपनियां लगातार नए प्लान लॉन्च कर रही हैं. इसी क्रम में अब वोडाफोन ने दो 458 रुपये और 509 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं.

नई Scorpio Facelift भारत में लॉन्च, जानें तमाम खूबियां

भारतीय SUV निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने मंगलवार को Scorpio के नए अवतार Scorpio facelift को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है. नई Scorpio को ज्यादा पावर और टॉर्क के पेश किया गया है. नई 6 वैरिएंट- Scorpio S3, S5, S7 (120 bhp), S7 (140 bhp), S11 (140 bhp) और S11 (4WD के साथ 140 bhp) में उपलब्ध होगी. इसमें नए लुक के साथ कई धांसू फीचर्स भी दिए गह हैं.

Advertisement

सैमसंग के साथ अब शाओमी भी भारत में नंबर-1, Q3,2017 रिजल्ट

भारत में स्मार्टफोन पिछले कुछ महीनों से स्मार्टफोन की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछली तिमाही के मुताबिक 2017 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा इसी समय पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है.

डेवेलपर का दावा, वन प्लस के सभी स्मार्टफोन्स का रूट ऐक्सेस के लिए इसमें ऐप मौजूद

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस हाल ही में यह इल्जाम लगा था कि कंपनी फोन से यूजर्स का पर्सनल डेटा डीटेल्ड ऐनालिटिक्स के जरिए कलेक्ट कर रही है. इस मामले के बाद वन प्लस के सह संस्थापक कार्ल पेई ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में का था, ‘कंपनी डेटा कलेक्ट कर रही थी क्योंकि बेहतर ओवरऑल यूजर एक्सपीरिएंस के लिए Oxygen OS को कस्टमाइज किया जा सके’. हालांकि बाद में कंपनी ने इसे ऑप्शनल बनाया ताकि बिना यूजर के परमिशन के डेटा कलेक्ट न किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement