Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

नोएडा के स्कूली छात्र ने बनाया मजेदार ऐप, Google ने किया सम्मानित

नोएडा के रहने वाले 14 वर्षीय स्कूली छात्र ने एक ऐसा ऐप बनाया, जिसके लिए गूगल ने उसेे सम्मानित किया है. मृगांक पावागी नामक छात्र ने 'वेबमी' (Webme) नाम से एक ऐसा एंड्रॉयड ऐप बनाया है जो गेम के जरिए लोगों को इंटरनेट की दुनिया में सुरक्षित रहने की जानकारी देता है.

Advertisement

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का अलर्ट- ना खरीदें ये चीनी स्मार्टफोन

छह अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने यहां नागरिकों को एक चीनी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सेवाओं को लेने से मना किया है. अधिकारियों ने चीनी कंपनी Huawei और ZTE के प्रोडक्ट्स को लेकर अमेरिका में लोगों को वार्निंग दिया है.

BSNL ने उतारे दो नए सस्ते प्लान्स, जानें क्या है पूरा ऑफर

BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए प्लान्स बाजार में उतारे हैं. इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल और रिंग बैक टोन का फायदा मिलेगा. कंपनी के ये प्लान 99 रुपये और 319 रुपये के हैं. 99 रुपये वाले प्लान का लाभ देशभर के ग्राहक उठा पाएंगे.

काम नहीं कर रहा है Paytm वॉलेट, यूजर्स ने ट्विटर पर बताई परेशानी

डिजिटल पेमेंट वॉलेट Paytm के फंक्शन में दिक्कतें आ रही हैं. पारेशानियों का सामना कर रहे यूजर्स ने ट्विटर पर पेटीएम से जुड़ी दिक्कत के स्क्रीन शॉट्स साझा किए हैं. जब आजतक ने इस दिक्कत की जांच की तो पता चला कि पेटीएम का ऐप काम नहीं कर रहा है. ऐप ओपन करने पर सेवा बाधित का संदेश मिल रहा है. इस वजह से गाहकों को ई वॉलेट से भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

Jio लाया टेलीकॉम इतिहास का सबसे धमाकेदार प्लान, ये हैं खूबियां

Jio के ऑफर्स दोबारा लौट आएं हैं. इस बार कंपनी की तरफ से ऑफर नया स्मार्टफोन खरीदने वाले उन ग्राहकों के लिए है जो पहली बार जियो के नेटवर्क से जुड़ेंगे. जियो के नए ऑफर का नाम फुटबॉल ऑफर है. इसमें ग्राहकों को नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद उसमें जियो सिम एक्टिवेट करने पर 2,200 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement