Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

हेडफोन-स्पीकर पर मिल रही है 60% तक छूट, यहां देखें लिस्ट

अगर आप नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लेने की सोच रहे हैं और जेब ज्यादा ढीली करने की मन नहीं है तो अमेजन पर 60 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. अमेजन पर एक सेल चल रही है जिसमें स्पीकर्स और हेडफोन्स दोनों ही डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. सेल के दौरान Amazon Pay का उपयोग करने पर कंपनी कैशबैक भी दे रही है. यहां जानें कुछ ऑफर्स:

Advertisement

स्मार्टफोन होंगे महंगे, मुख्य कॉम्पोनेंट्स के आयात पर 10% टैक्स

स्मार्टफोन होंगे महंगे. भारत ने स्मार्टफोन के मुख्य कॉम्पोनेंट्स के आयात पर 10 फीसदी टैक्स लगाया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टैक्स लगाए गए कॉम्पोनेंट्स में पीसीबी शामिल है जिसे दूसरे देशों से आयात करके भारत में ऐसेंबल किया जाता है.

WhatsApp के अपडेट में मिलेंगे ये नए फीचर्स, टच आईडी सपोर्ट भी

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी टच आईडी सपोर्ट की टेस्टिंग कर रही है. iPhone यूजर्स आने वाले समय में टच आईडी से व्हाट्सऐप सिक्योर या लॉक कर सकेंगे. फिलहाल iPhone में व्हाट्सऐप लॉक करने का कोई आसान तरीका नहीं है.

Mi फैन फेस्ट गुरुवार से, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स और डिस्काउंट्स

Advertisement

Xiaomi इंडिया ने घोषणा की है कि Mi फैन फेस्टिवल का 2018 एडिशन 5 और 6 अप्रैल को देश में आयोजित किया जाएगा. इस लिमिटेड पीरियड सेल के दौरान स्मार्टफोन्स और वियरेबल्स पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही कूपन भी मौजूद होंगे और गुरुवार और शुक्रवार को कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट कॉम्बो भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Xiaomi ने लॉन्च किया नया 50 इंच का TV, ये हैं खूबियां

Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार चीन में  50-इंच Mi TV 4C 4K HDR TV मॉडल को लॉन्च कर दिया है. नए Mi TV 4C 50-इंच मॉडल की कीमत CNY 2,199 (लगभग 22,700 रुपये) रखी गई है. इस मॉडल को Mi TV 4C के 43-इंच और 55-इंच के बीच जगह दी जाएगी. फिलहाल चीन के बाहर नए 50-इंच Mi TV 4C की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement