Advertisement

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

फेसबुक हार्डवेयर प्लान : वीडियो चैट डिवाइस, स्मार्ट स्पीकर और AR कैमरा

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब घर के लिए वीडियो चैट डिवाइस बना रहा है. रिरपोर्ट्स के मुताबिक इसे Building 8 लैब में तैयार किया जा रहा है और यह कंपनी का पहले बड़ा हार्डवेयर प्रोडक्ट हो सकता है. इसमें लैपटॉप जैसी बड़ी टच स्क्रीन दी जा सकती है.

BSNL इस नए प्लान में दे रहा है 90 दिनों के लिए हर दिन 5GB डेटा

Advertisement

BSNL ने आज अपने तीन नए प्लान पेश किए हैं, हालांकि ये कुछ सर्किल के लिए ही हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 258 रुपये, 378 रुपये और 548 रुपये के तीन नए प्लान पेश किए हैं. इन प्लान्स को फिलहाल पंजाब और गुजरात के लिए पेश किया गया है.

48 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दुनियाभर में चाइनीज मोबाइल की पकड़!

चीनी हैंडसेट मेकर्स ने पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में तेजी से अपनी पकड़ बनाई है. इस वक्त दुनियाभर में स्मार्टफोन की शिपमेंट में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 365 मिलियन  हो गया है.

Flipkart: vivo v5s के कीमत में हुई कटौती, मिल रहे हैं ये ऑफर्स

अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि VIVO के कुछ समय पहले लॉन्च किए गए स्मार्टफोन V5s पर कुछ ऑफर्स मिल रहे हैं. ग्राहक VIVO V5s को फ्लिपकार्ट से 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज को 18,990 रुपये की जगह 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी एक हजार रुपये की छूट दी जा रही है.

Advertisement

एयरटेल, वोडाफोन, माइक्रोमैक्स और इंटेक्स सस्ते 4G फोन लाने को तैयार हैं

Jio सिम लेने के लिए देश भर में लंबी कतार देखने को मिली. लेकिन क्या जियो फोन के लिए भी ऐसी कतारें देखने को मिलेंगी? क्या जियो फोन भी आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा? ऐसे सवाल लोगों के मन में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement