Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 4 का ये खास एडिशन, जानें खूबियां

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने आज अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 के नए 'लेक ब्लू' एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपने 'वेक द लेक' कैंपेन के तहत लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के हर यूनिट के सेल होने पर कुछ पैसा स्वच्छ भारत अभियान के सपोर्ट में दिया जाएगा. ताकी जलाशयों को दूषित होने से बचाया जा सके.

Advertisement

BSNL ने पेश किए ये दो धांसू ऑफर्स, ग्राहकों को होगा फायदा

BSNL ने पूरे भारत के लिए 19 रुपये और 8 रुपये के दो नए रेट कटर प्लान्स पेश किए हैं. इन रेट कटर्स के जरिए डिस्काउंट कीमत के साथ वॉयस कॉल का ऑफर मिलेगा. कंपनी ने जानकारी दी कि ये प्लान्स 4 सितंबर से प्रभावी होंगे.

Skoda ने लॉन्‍च की ऑक्‍टेवि‍या RS, जानें कीमत और खूबियां

स्कोडा इंडिया ने नई ' Octavia RS' कार लॉन्च की, जिसकी कीमत 24.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. नई 'Octavia RS' में 169 किलोवॉट (230 PS) का 2.0 TSI टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन है, जो 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.8 सेकेंड में पकड़ता है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये कार चार कलर रेस ब्लू, स्टील ग्रे, कोरिडा रेड और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध है.

Advertisement

सबको पीछे छोड़ यहां भी नंबर 1 बना जियो

रिलायंस रिटेल की जियोफाई लगातार साल 2017 की दूसरी तिमाही में डेटा कार्ड सेक्शन में हावी रही. इस दौरान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 91 फीसदी रही, जबकि हुआवेई की बाजार हिस्सेदारी सिमटकर 3 फीसदी रह गई.

इस दिन शुरू होगी जियोफोन की डिलीवरी, 60 लाख फोन बुक

रिलायंस जियो के जियोफोन की डिलीवरी इस महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी. इस बीच प्री-बुकिंग के पहले तीन दिन में लगभग 60 लाख जियोफोन की प्री-बुकिंग हुई है. रिलायंस रिटेल के एक चैनल पार्टनर ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी. उसने बताया कि जियोफोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और पहले तीन दिन में ही लगभग 60 लाख जियोफोन की बुकिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement