Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

क्यों एक दिन में मार्क जकरबर्ग ने गंवाए 394 अरब रुपये?

फेसबुक को-फाउंडर और सीईओ मार्क जगरबर्ग ने लगभग एक दिन में 6.06 बिलियन डॉलर गंवा दिया है. सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक 2016 अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन के समय विवादों में रहा है. इसकी वजह फेसबुक डेटा चोरी है.

Advertisement

Jio का नया प्रोडक्ट 999 रुपये में लॉन्च, जानें खूबियां

रिलायंस जियो ने भारत में अपने JioFi लाइनअप का विस्तार करते हुए नए JioFi 4G LTE हॉटस्पॉट डिवाइस को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है. इस नए मॉडल का नाम JioFi JMR815 रखा गया है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसमें एक साल की वारंटी ग्राहकों को दी जाएगी.

ऐसा होगा One Plus 6, मिलेगा iPhone X जैसा नॉच

iPhone X जैसे नॉच वाले स्मार्टफोन लगातार आ रहे हैं या आने वाले हैं. इनमें से कुछ आपको जल्द ही बाजार में मिलेंगे, जबकि कुछ स्मार्टफोन लीक हो रहे हैं. इनमें से एक है पॉपुलर चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस जो अपना फ्लैगशिप यानी One Plus 6 लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

बड़ी स्क्रीन के साथ itel के दो नए बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता itel मोबाइल ने मंगलवार को अपने दो नए स्मार्टफोन itel S42 और A44 को लॉन्च किया. साथ ही A44 Pro को पेश किया गया. इसमें सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन itel S42 है. ये तीनों स्मार्टफोन्स भारत में ऑफलाइन ही उपलब्ध होंगे. S42 की भारत में कीमत 8,499 रुपये रखी गई है, वहीं A44 को ग्राहक 5,799 रुपये में खरीद पाएंगे.

आप ने दिल्ली में टैलेंट ढूंढने के लिए लाया खास ऐप

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के अलग अलग कोनों में छुपे हुए टैलेंट को खोज निकालने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुवात की है. दिल्ली सचिवालय में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने Delhi's Date With Democracy के नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement