Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Toyota Yaris के लिए बुकिंग का आंकड़ा 5 हजार के पार

Toyota की Yaris ने 5,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है. अब इस नई सेडान के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर 2 महीने तक हो गया है. कंपनी की इस नई कार की आधिकारिक घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी. ये टोयोटा की ओर से पहली C-सेगमेंट सेडान है. कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8.75 लाख रुपये रखी है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

Advertisement

10 मिनट में भारत से 100 करोड़ रुपये कमा ले गई चीन की कंपनी

OnePlus 6 को पिछले हफ्ते मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 21 मई को अमेजन प्राइम और वनप्लस कम्यूनिटी मेंबर्स के लिए की गई थी. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन की सेल के दौरान पहले 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के फोन बिके.

सैमसंग सेल: स्मार्ट TV, स्मार्टफोन, हेडफोन, स्पीकर, सब पर छूट

सैमसंग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक समर सेल का आयोजन किया है. ये सेल 22 मई से शुरू होकर 28 मई तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहक सैमसंग के ढेरों प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सेल के दौरान चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर सीटी बैंक क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जा रहा है.

Advertisement

भारत आई 2.32 करोड़ की धाकड़ SUV, 7 सेकेंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

Lexus ने भारतीय बाजार में LX 570 SUV को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नई SUV की कीमत 2.32 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. साथ ही लेक्सस ने LX 570 के लिए देशभर के सारे डीलरशिप से बुकिंग भी शुरू कर दी है.

डुअल रियर कैमरा और 3GB रैम वाला स्मार्टफोन 7,499 रुपये में लॉन्च

iVoomi ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन iVoomi i2 लॉन्च किया है. ये iVoomi i1 और iVoomi i1S का ही अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये रखी है और ग्राहकों को ये स्मार्टफोन केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement