Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

Jio लाया रिपब्लिक डे ऑफर, टेलीकॉम सेक्टर में फिर आएगी आंधी

रिलायंस जियो ने एक टेलीकॉम सेक्टर में एक नया धमाका करते हुए अपने रिपब्लिक डे ऑफर की जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक, जियो रिपब्लिक डे 2018 प्लान्स पहले लॉन्च हुए प्लान्स से 50 रुपये कम कीमत वाले होंगे और 50 फीसदी ज्यादा ज्यादा इन प्लान्स में ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement

Xiaomi के रिपब्लिक डे सेल में सस्ते मिलेंगे ढेरों प्रोडक्ट्स

फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद अब Xioami अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिपब्लिक डे सेल आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान मोबाइल फोन, ऑडियो एक्सेसरीज, पावर बैंक, होम गैजेट्स समेत बाकी प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिया जाएगा. Xiaomi का ये सेल बुधवार 24 जनवरी से लेकर शुक्रवार 26 जनवरी तक जारी रहेगा.

भारत आया WhatsApp का बिजनेस ऐप, जानें खूबियां

WhatsApp बिजनेस ऐप को भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. बस कुछ दिन पहले ही व्हाट्सऐप ने एक नए बिजनेस ऐप की घोषणा की थी. जो छोटे कारोबारियों के लिए एक फ्री ऐप है. शुरुआत में इस ऐप को इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, यूके और यूएस में उपलब्ध कराया गया था. अब इस ऐप को भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है.

Advertisement

Airtel के इन प्लान्स में अब मिलेगा 40% ज्यादा डेटा

टेलीकॉम सेक्टर में रिलासंय जियो से मुकाबले के बीच एयरटेल ने एक बार फिर 199, 448 और 509 रुपये वाले प्रीपेड पैक में बदलाव किया है. इन तीनों प्लान्स में अब प्रतिदिन 1.4GB डेटा दिया जा रहा है. जोकि पुराने 1GB डेटा की तुलना में 40 प्रतिशत तक ज्यादा है.

Review: जानें कैसा है Jabra Elite 25e ब्लूटूथ हेडफोन

Jabra ने भारत में पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में अपने ब्लूटूथ हेडफोन Elite 25e को लॉन्च किया था. हमने इस हेडफोन को करीब एक महीने तक उपयोग किया और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. भारत में इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन साइट के जरिए खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement