Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

रिव्यू के लिए iPhone 8 Plus से भारत में ली गईं पहली तस्वीरें

Apple ने कुछ दिन पहले ही अपने नए iPhone 8 और iPhone 8 Plus को लॉन्च किया था. आजकल के ट्रेंड में स्मार्टफोन्स के कैमरों पर सबकी निगाहें टिकीं होती हैं. आजकल पॉकेट स्मार्टफोन्स DSLR कैमरों की जगह भी लेते जा रहे हैं, बड़े फोटोग्राफर्स भी स्मार्टफोन से तस्वीरें निकालने में बेहद दिलचस्पी लेने लगे हैं. कंपनी ने दावा किया है कि iPhone 8 का कैमरा कंपनी का अब तक सबसे बेस्ट कैमरा है.

Advertisement

31 हजार वाले OPPO के इस स्मार्टफोन को ऐसे पाएं 7 हजार रुपये में!

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल को खत्म होने में अब केवल कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन खत्म होने से पहले भी इसमें कुछ बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं. जो ग्राहक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं उनके लिए वेबसाइट में एक अच्छा ऑफर दिया गया है. ग्राहक 30,990 रुपये की कीमत वाले OPPO F3 Plus को 6,990 रुपये या उससे कम की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं.

अब आप भी बन सकते हैं फिल्म क्रिटिक, Google ने लॉन्च किया ये फीचर

गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो यूजर्स को Google सर्च रिजल्ट्स के अंतर्गत फिल्म और टेलीविजन रिव्यू में योगदान करने की इजाजत देता है. टेक क्रंच ने शनिवार को खबर दी है, गूगल ने पुष्टि की है कि नया फीचर भारत में केवल वेब, मोबाइल और अंग्रेजी में ऐप पर ही उपलब्ध है.

Advertisement

JioPhone की आज से डिलीवरी शुरू, इन्हें मिलेगा पहले

रिलायंस जियो के जियोफोन के प्री-बुकिंग के बाद से ही ग्राहकों के बीच इसकी डिलीवरी के लिए काफी उत्सुकता बनी हुई है. तो अब ग्राहकों का इंतजार खत्म हो सकता है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आज यानी रविवार से इसकी डिलीवरी शुरू करने जा रही है.

Xperia XA1 Plus भारत में हुआ लॉन्च, फोटोग्राफी के लिए है खास

Sony ने अपने नए स्मार्टफोन Xperia XA1 Plus को पिछले महीने IFA 2017 में लॉन्च किया था अब कंपनी ने भारतीय बाजार में भी उतार दिया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी है. ग्राहक इसे ऑफलाइन स्टोर्स से ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement