Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

Xiaomi ने दिया GST का फायदा, इन प्रोडक्ट्स की घटी कीमतें

GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में कुछ सामानों में कमी आने के बाद से Xiaomi ने इसका फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है. कंपनी ने अपने एसेसीरीज लाइनअप में पावर बैंक, चार्जर और USB केबल जैसे प्रोडक्ट्स में कीमत की कटौती की जानकारी दी है. ये जानकारी शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट के जरिए दी.

Advertisement

BMW की दो नई बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

BMW Motorrad ने भारत में दो नई मोटरसाइकल्स, K 1600 B और R nineT रेसर को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन बाइक्स को गोवा में आयोजित इंडिया बाइक वीक 2017 के दौरान लॉन्च किया गया. BMW K 1600 B एक फुली फेयर्ड बैगर मोटरसाइकल है, जबकि R nineT racer R nineT स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है.

सेल के दौरान 5 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुआ OnePlus 5T

चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी का नया स्मार्टफोन  OnePlus 5T स्पेशल वन ऑवर प्रीव्यू सेल के दौरान 5 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुआ. ये सेल अमेजन इंडिया पर शुक्रवार को 12pm और 1pm IST के बीच आयोजित किया गया. साथ ही इसका आयोजन कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर भी किया गया था. ये सारे ग्राहकों के लिए ओपन रखा गया था.

Advertisement

Aircel ने पेश किया अनलिमिटेड कॉल वाला ये ऑफर

Aircel ने एक बार फिर रिलायंस जियो के मुकाबले नया ऑफर पेश किया है, लेकिन इस बार मुंबई के सब्सक्राइबर्स के लिए प्लान्स लॉन्च किए गए हैं. नए टैरिफ प्लान्स पुराने और नए प्री-पेड ग्राहक दोनों के लिए ही है. इन प्लान्स में ग्राहकों को एक साल के लिए STD और लोकल कॉल और 2G डेटा मिलेगा.

Idea ने पेश किया 84GB डेटा वाला नया ऑफर

टेलीकॉम कंपनी Idea लगातार अपने नए प्लान्स पेश कर रही है. कल कंपनी ने 197 रुपये वाला प्लान पेश किया अब कंपनी ने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं वहीं कुछ नए प्लान्स भी पेश किए हैं. आइडिया ने गुप्त रूप से 449 रुपये और 529 रुपये का टैरिफ प्लान लॉन्च किया है साथ ही आंध्र-प्रदेश एंड तेलंगाना सर्किल में अनलिमिटेड ओपन मार्केट कॉम्बो प्लान में कुछ बदलाव किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement