Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • ,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में लॉन्च हुआ नोकिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 1

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में नोकिया का एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 1 लॉन्च कर दिया है. यह Android Oreo Go एडिशन मोबइल ओएस पर चलता है. इसकी कीमत 5,499 रुपये है जिसे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Advertisement

Google-FB से हटे पतंजलि आटे को रबड़ का बताने वाला वीडियो: HC

दिल्ली हाई कोर्ट ने फेसबुक, गूगल और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया वेबसाइटों को एक वीडियो ब्लॉग हटाने के लिए कहा है, जिसमें पतंजलि आयुर्वेद के आटा ब्रांड की कथित तौर पर बुराई की गई है. न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ ने अंतरिम आदेश में तीनों वेबसाइटों को उस वीडियो ब्लॉग से जुड़े लिंक्स और कंटेट को हटाने का निर्देश दिया है.

Jio के 5GB वाले डेटा प्लान के टक्कर में Vodafone लाया ये ऑफर

टेलीकॉम सेक्टर में जियो की धमाकेदार एंट्री के बाद से तमाम बड़ी कंपनियां लगभग रोज ही आकर्षक प्लान्स पेश कर रही हैं. इसी कड़ी में वोडाफोन ने दो नए प्लान्स पेश किए हैं जिनकी कीमत 549 रुपये और 799 रुपये रखी गई है. इन प्लान्स में प्रतिदिन क्रमश: 3.5GB और 4.5GB डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा.

Advertisement

31 मार्च को खत्म होगा Jio का प्राइम सब्सक्रिप्शन, अब क्या होगा?

जियो ने करीब डेढ़ साल पहले टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री लेते ही तहलका मचा दिया था. कंपनी ने शुरुआत में 6 महीने तक सेवाएं मुफ्त रखी थीं. इसके बाद जियो ने 99 रुपये वाला प्राइम मेंबरशिप लॉन्च किया था. इस प्राइम मेंबरशिप के तहत ग्राहकों को किफायती रीचार्ज के साथ कई अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं. लेकिन अब इस प्राइम मेंबरशिप की वैलिडिटी समाप्त होने जा रही है.

डिलीट करने के बाद भी FB के पास होती है आपकी कॉल लॉग और मैसेज

फेसबुक डेटा लीक के मामले में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक के बाद से सोशल मीडिया पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. डिलीट फेसबुक कैंपेन ट्रेंड कर रहा है और व्हाट्सऐप के को फाउंडर ने भी लोगों को फेसबुक डिलीट करने की नसीहत दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement