Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

भारत आया Nokia 8: फ्रंट और रियर दोनों कैमरे एक साथ काम करेंगे, जानिए और क्या है इसमें खास

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 है जिसे कंपनी ने सबसे पहले लंदन में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 36,999 रुपये है और इसकी बिक्री 14 ऑक्टूबर से शुरू होगी. इसे अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट सहित ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.

Advertisement

भारत में 2020 तक शुरू हो जाएगा 5G इंटरनेट! सरकार ने बनाई समिति

सरकार ने आज उच्च स्तरीय 5G समिति का गठन किया. समिति को 2020 तक टेक्नोलॉजी इंप्लिमेंट करने के लिये रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. यह जानकारी केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को दी.

Oppo F3 का दिवाली लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, ये है खासियत

Oppo ने आज अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Oppo F3 के दिवाली लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है. ये खास तौर पर भारतीय त्योहार दिवाली को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. ये मई में लॉन्च हुए Oppo F3 की तरह ही है, इसे अब की बार रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

iPhone 8 और 8 Plus की लागत पिछले iPhone की तुलना में ज्यादा है: IHS मार्किट

Advertisement

ऐपल ने हाल ही में नए iPhone लॉन्च किए हैं. जाहिर है इसकी कीमत पिछली बार के मुकाबले ज्यादा है. IHS मार्किट हर बार iPhone का टियरडाउन करके इसकी लागत बताता है. इस बार भी IHS ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus के निर्माण के लागत के बारे में बताया है.

Datsun ने लॉन्च किया Redigo का गोल्ड एडिशन, Kwid से होगा मुकाबला

आगामी त्योहारों में बिक्री बढ़ाने के मकसद से सभी बड़ी ऑटो कंपनियां नई कारें और स्पेशल एडिशन व्हीकल्स पेश कह रही हैं. इसी क्रम में Datsun ने अपने एंट्री लेवल हैचबैक Redi-Go का लिमिटेड एडिशन वैरिएंट लॉन्च किया है. इसे रेडी गो गोल्ड एडिशन नाम से बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने इसे केवल 1.0 लीटर इंजन वाले रेडी गो में ही पेश किया है. इसकी कीमत 3.69 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement