Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

iPhone के इन मॉडल्स पर दिया जा रहा है भारी डिस्काउंट, यहां से खरीदें

अगर आप पिछले कुछ दिनों से Apple iPhone 7 लेने की सोच रहे हैं तो पेटीएम मॉल पर दिया जा रहे ये ऑफर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. पेटीएम मॉल पर ऐपल आईफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स साइट पर Apple iPhone 7 Plus, iPhone 7, iPhone 6S और iPhone 6 पर कैशबैक दिया जा रहा है.

Advertisement

Lamborghini ने पेश किया 1.57 लाख रुपये की कीमत वाला लग्जरी स्मार्टफोन

लग्जरी कार, स्पोर्ट्स कार और एसयूवी बनाने वाली इटैलियन कंपनी Lamborghini ने अपने लैटेस्ट स्मार्टफोन  Alpha One को लॉन्च कर दिया है. अल्फा वन एक लग्जरी स्मार्टफोन है और इसकी कीमत आम स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा है. किसी ब्रांड के शौकिन को इस स्मार्टफोन के लिए $2,450 (लगभग 1.57 लाख रुपये) देने होंगे.

Renault का भारत में Kwid 02 एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां

Renault की कामयाबी में पिछले 2 सालों से Kwid की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कंपनी ने हमेशा से इस कार के जलवे को कायम रखने के लिए इसे समय समय में अपडेट भी किया है. इसी क्रम में Kwid की दूसरी सालगिरह के मौके पर कंपनी ने भारत में Kwid 02 एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया है.

Advertisement

 

अब नहीं फटेगी स्मार्टफोन की बैटरी!, रिसर्चर्स ने खोजी ये नई टेक्नोलॉजी

एक रिसर्च में पता चला है कि 10,000 गुना छोटे हीरे की मदद से लीथियम की बैटरी में आग लगने से बचाया जा सकता है. जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस के मुताबिक, रिसर्चर्स ने पूरी प्रकिया के बारे में पूरी बारीकी से बताया कि नैनो डायमंड इलेक्ट्रोकेमिकल की मात्रा को कम कर देता है, जिससे लीथियम की बैटरी में शॉट सर्किट होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

इस दिन से भारत में शुरू होगी Galaxy Note 8 की प्री-बुकिंग!

Samsung ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy Note 8 को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद से ही ये खबर थी कि इसकी ग्लोबल सेल सितंबर से शुरू होगी. इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स से मालूम हुआ कि भारत में Galaxy Note 8 की प्री-बुकिंग 11 सितंबर से शुरू हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement