Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

अब स्लो इंटरनेट में भी देख पाएंगे वीडियो, भारत में YouTube Go उपलब्ध

Google ने इस साल अप्रैल के महीने में YouTube Go नाम के ऐप का भारत में बीटा वर्जन जारी किया था. ये भी वीडियो के लिए खास तौर पर तैयार किया गया ऐप है जोकि यू-ट्यूब के जैसा ही है. लेकिन इस ऐप की खास बात ये है कि ये  नो इंटरनेट एक्सेस या लो डेटा स्पीड में भी काम करता है. इस ऐप को विकासशील देशों या उन लोग जिनके पास लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस है उनके लिए बनाया गया है.

Advertisement

WhatsApp में ही देखें YouTube वीडियो, नए अपडेट में जुडे दो फीचर्स

व्हाट्सऐप और फेसबुक दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए फीचर्स मिलते हैं. हाल ही में व्हाट्सऐप पर रिकॉल यानी भेजे गए मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन दिया गया था. अब एक नया अपडेट आया है जो काफी बेहतरीन है, खास उन लोगों के लिए जो व्हाट्सऐप पर वीडियोज भेजते हैं या देखते हैं.

Kawasaki Versys-X 300 भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां

इंडिया कावासाकी मोटर्स ने सोमवार को Kawasaki Versys-X 300 मोटरसाइकल लॉन्च किया. इसकी कीमत 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में सबसे लोवर सेगमेंट वाली बाइक है. टूअर सेगमेंट में भारत में कंपनी की दूसरी बाइक्स Vercys 650 और Vercys 1,000 भी हैं. ये मॉडल स्मॉल डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकल है.

Advertisement

एक बार फिर से iPhone X की Face ID को मास्क के जरिए बनाया गया बेवकूफ

टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल का फ्लैगशिप iPhone X की बिक्री तेजी से हो रही है और प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक हो रहे हैं. लेकिन बीच बीच में ये भी खबरें आ रही हैं कि iPhone X में दी गई फेस आईडी हैक कर ली जा रही हैं या ट्रिक्स के जरिए अनलॉक किया जा रहा है.

नेट न्यूट्रैलिटी पर TRAI की सिफारिश, इंटरनेट पर कंटेंट में भेदभाव नहीं कर सकते

नेट न्यूट्रैलिटी का बचाव करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारत की टेलीकॉम रेग्यूलेटर टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नेट न्यूट्रैलिटी पर अपनी सिफारिश जारी की है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कोई भी सर्विस प्रोवाइडर कॉन्टेंट में भेदभाव नहीं कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement