Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Gear Sport और Fit2 Pro, जानें फीचर्स

Samsung ने आज भारत में नई दिल्ली के इवेंट में अपने नए Gear Sport स्मार्टवॉच और Gear Fit2 Pro फिटनेस बैंड को लॉन्च किया. इनकी कीमत क्रमश: 22,990 रुपये और 13,950 रुपये रखी गई है. Gear Fit2 Pro ग्राहकों के लिए ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

Vodafone लाया 399 रुपये वाला नया प्लान, मिलेगा ये सब कुछ

Vodafone ने बुधवार को पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया रेड टूगेदर फीचर लॉन्च किया. इस नए फीचर का फायदा फैमिली जैसे ग्रुप को मिलेगा और ग्रुप के कुल रेंटल कीमत पर 20 प्रतिशत तक की बचत होगी. इसके साथ ही ग्राहकों को 20GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. रेड टुगेदर एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए एक सिंगल बिल में ही ग्रुप के लिए भुगतान किया जा सकता है.

ऐपल ने लॉन्च किया नया YouTube चैनल, मिलेगा सपोर्ट

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल ने एक नया YouTube चैनल लॉन्च किया है. इसका मकसद लोगों को ऐपल के डिवाइस को कैसे इस्तेमाल करें ये बताना है. इनमें आईफोन, आईपैड और ऐपल वॉच जैसे डिवाइस शामिल हैं. शुरुआत में कंपनी ने आईफोन और आईपैड के टूटोरियल पोस्ट किए हैं. इनमें बताया गया है कि कैसे स्क्रीनशॉट लें, अटैचमेंट ईमेल के साथ कैसे भेजें, वॉलपेपर कैसे चेंजर करें फोटोज डिलीट कैसे करें.

Advertisement

Honor V10 को एक दिन में मिले 2 लाख 50 हजार रजिस्ट्रेशन

Huawei के सब ब्रांड Honor ने मंगलवार को बीजिंग के एक इवेंट में Honor V10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया.  Honor V10 और Honor 7X को चीन में 5 दिसंबर से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इसी दिन संभवत: Honor V10 की ग्लोबल लॉन्चिंग भी की जाएगी.

OnePlus 5T का नया लावा रेड लिमिटेड एडिशन लॉन्च, इन वजहों से है स्पेशल

OnePlus ने चीन में OnePlus 5T का 'लावा रेड' लिमिटेड एडिशन कलर वैरिएंट लॉन्च किया है. ये वैरिएंट इस महीने लॉन्च हुए मिडनाइट ब्लैक के साथ मौजूद रहेगा. OnePlus ने पहले OnePlus 3 का रेड कलर एडिशन लॉन्च किया था. OnePlus 5T का 'लावा रेड' कलर एडिशन फिलहाल चीन की वेबसाइट पर नजर आ रहा है. इसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 29,300 रुपये) रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement