Advertisement

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

9 अगस्त से अमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत, जानिए क्या है खास डील

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर 9 अगस्त से ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत होगी. कंपनी ने इसका ऐलान किया है और यह 12 अगस्त तक चलेगा. हर साल अमेजॉन यह सेल लगाता है जिसमें कई तरह के ऑफर्स दिए जाते हैं.

फास्ट नेटवर्क विज्ञापन मामला: एयरटेल के खिलाफ जियो की याचिका खारिज

Advertisement

एयरटेल ने कुछ महीने पहले एक ऐड कैंपन की शुरुआत की थी. इसमें कंपनी ने खुद को देश का सबसे तेज नेटवर्क बताया था. एयरटेल का यह दावा स्पीड टेस्ट कंपनी Ookla के रिजल्ट पर आधारित था. इस कंपनी ने एयरटेल को देश का सबसे तेज नेटवर्क बताया और इसके लिए अवॉर्ड भी दिया.

JIO इफेक्ट: एयरटेल और वोडाफोन का ये है सस्ते प्लान

रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद दूसरी कंपनियों ने अलग अलग सस्ते प्लान लॉन्च करने शुरू किए थे. लेकिन अब लगभग सभी कंपनियों का टैरिफ एक जैसा ही है. पहले से सस्ता, पहले से ज्यादा डेटा और पहले से ज्यादा वैलिडिटी. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब जियोफोन का ऐलान हो चुका है और दूसरी कंपनियों को इससे ज्यादा डर सता रहा है.

Facebook ने इस मामले में Google और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा

Advertisement

वैश्विक सोशल नेटवर्क दिग्गज फेसबुक ने प्रति कर्मचारी लाभ के मामले में दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट और दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ दिया है. वहीं फेसबुक की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी ट्विटर को भारी नुकसान सहना पड़ा है.

Apple का तोहफा, iPhone8 के साथ आ सकता है नया iPhone 7S

Apple प्रोडकट्स के दिवानों के लिए कंपनी का अगला प्रोडक्ट किसी तोहफे जैसा हो सकता है. ऐपल अपने अगले iPhone8 के साथ पिछले वर्जन iPhone 7 का अपडेट वर्जन भी उतार सकती है. इंटरनेट पर iPhone 7 के डमी मॉडल की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें इस स्मार्टफोन की बॉडी का पिछला हिस्सा ग्लास का दिख रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement