Advertisement

Newswrap: मोदी सरकार का ऐलान, सवर्णों को 10% आरक्षण, पढ़ें- 5 खबरें

लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि अब सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. पढ़ें- सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि अब सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. पढ़ें- सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, सवर्ण जातियों को मिलेगा 10% आरक्षण

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि अब सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. ये आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दिया जाएगा. बता दें कि 2018 में SC/ST एक्ट को लेकर जिस तरह मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया था, उससे सवर्ण खासा नाराज बताया जा रहा था.

सवर्णों को आरक्षण: BJP ने बताया 56 इंची फैसला, कांग्रेस बोली- ये सिर्फ मजाक

नए साल के आते ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों ने तेजी पकड़ ली है. 2019 की पहली ही कैबिनेट बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया. अब आर्थिक आधार पर सवर्णों को भी 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस की अमी याज्ञनिक का कहना है कि इस प्रकार के आरक्षण पर काफी तकनीकि दिक्कतें हैं, लोकसभा चुनाव से पहले इस प्रकार आरक्षण देने का क्या मकसद है ये भी देखना होगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बिल आने और पास होने में काफी समय लग सकता है. सरकार इस मुद्दे को लेकर सीरियस नहीं है.

Advertisement

मोदी सरकार में 6 बड़े आरक्षण आंदोलन, जिन्होंने देश को हिला दिया

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को कैबिनेट बैठक में सवर्ण जातियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद अब देशभर में आरक्षण का जिन्न बोतल से बाहर आ सकता है. हम आपको बताएंगे देश के 6 बड़े आरक्षण आंदोलन के बारे में, जिसने देश को हिला दिया.

दलित चिंतक बोले-बहुजनों को बांट सवर्ण वोट मजबूत करना चाहती है बीजेपी

केंद्र की मोदी सरकार ने सवर्ण जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का फैसला किया है. केंद्रीय कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. लेकिन दलित मसलों पर मुखर राय रखने वालों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने निराशा में यह कदम उठाया है. इसका उसे राजनीतिक लाभ मिलने नहीं जा रहा है.

VIDEO: ऐतिहासिक जीत के बाद विराट ने अपनी ब्रिगेड को कराया डांस

भारतीय क्रिकेट टीम ने 72 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर सोमवार को अपने क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खराब मौसम और बारिश के कारण ड्रॉ छूटा और इस तरह से भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा. इसके साथ ही उसने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखी. भारत ने 2017 में अपने घरेलू मैदानों पर सीरीज 2-1 से जीतकर यह ट्रॉफी जीती थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement