Advertisement

NewsWrap: करतारपुर कॉरिडोर सुधारेगा भारत-पाक के रिश्ते? पढ़िए शाम की 5 बड़ी खबरें

पाकिस्तान में इस साल सार्क सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता देने की बात कह रहे हैं. बता दें कि पिछले दो साल से पाकिस्तान सार्क सम्मेलन का आयोजन नहीं कर पा रहा है. उस पर सम्मेलन को सफल का काफी दबाव है. पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें.

पीएम मोदी और इमरान खान (फाइल फोटो) पीएम मोदी और इमरान खान (फाइल फोटो)
राहुल झारिया
  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

पाकिस्तान में इस साल सार्क सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता देने की बात कह रहे हैं. बता दें कि पिछले दो साल से पाकिस्तान सार्क सम्मेलन का आयोजन नहीं कर पा रहा है. उस पर सम्मेलन को सफल का काफी दबाव है.

1. PM मोदी को सार्क सम्मेलन में बुलाएगा PAK, करतारपुर कॉरिडोर सुधारेगा रिश्ते?

Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर के जरिए रिश्तों में नरमी की चर्चा के बीच पाकिस्तान ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्क सम्मेलन में बुलाने का फैसला किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि इस साल प्रस्तावित सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्योता भेजा जाएगा.

2. संसदीय समिति के सामने पेश हुए RBI गवर्नर, 10 दिन में देंगे लिखित जवाब

रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल मंगलवार को संसदीय समिति के सामने पेश हुए और समिति के सामने नोटबंदी, बैंक एनपीए समस्या समेत कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में उर्जित पटेल ने दावा किया कि नोटबंदी के फैसले का क्षणिक असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है.

3. J-K: सज्जाद लोन को CM बनाने के बयान से पलटे राज्यपाल, कहा- दिल्ली से नहीं था दबाव

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि दिल्ली सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनवाना चाहती थी. अगर मैं ऐसा करता तो ये बेईमानी होती. इस बयान पर बवाल मचते ही मलिक ने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है. उन्होंने ऐसी कोई बात ही नहीं की थी.

4.  जेटली का कांग्रेस से सवाल- महात्मा गांधी और सरदार पटेल के पिता का नाम कौन जानता था?

राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता विलासराव मुत्तेमवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के बारे में सवाल पूछे जाने पर मोदी के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया है कि क्या महात्मा गांधी और सरदार पटेल के पिता का नाम किसी को पता था?

5.  यूपी: शामली में पुलिस के सामने गुंडागर्दी, युवक की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस के सामने गुंडागर्दी देखने को मिली. पीसीआर वैन से खींचकर युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.  हालांकि एसपी ने पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना होने से इनकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement