Advertisement

नेशनल हाइवे 24 पर मौत के सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अवैध हत्यारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे हथियारों का बड़ा जखीरा लेकर सप्लाई करने जा रहे थे. यह कार्रवाई पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस ने तस्करों के पास से एक दर्जन से ज्यादा पिस्टल बरामद की हैं.

पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अवैध हत्यारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे हथियारों का बड़ा जखीरा लेकर सप्लाई करने जा रहे थे. यह कार्रवाई पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस ने तस्करों के पास से एक दर्जन से ज्यादा पिस्टल बरामद की हैं.

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग हथियारों की बड़ी खेप लेकर दिल्ली और हरियाणा की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने एनएच-24 पर इन दोनों को पकड़ने के लिए जाल फैलाया और जैसे ही आरोपी एनएच-24 से गुजरते हुए दिल्ली के करीब पहुंचे, पुलिस ने दोनों को हथियारों समेत धर लिया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 17 पिस्टल बरामद की हैं. आरोपियों की पहचान हाशिम और शकील के रूप में हुई है. स्पेशल सेल की टीम अब इन तस्करों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाना चाहती है कि इनके तार कहां-कहां और किस से जुडे हैं.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मध्यप्रदेश के सेंधवा इलाके से हथियार खरीद कर लाते थे. इसके बाद दोनों इन हथियारों को दुगने दाम पर दिल्ली और हरियाणा के मेवात इलाके में सप्लाई करते थे. मध्यप्रदेश से एक पिस्टल 15 हजार रुपये में खरीदकर दिल्ली में उसका सौदा लगभग 30 हजार में किया जाता था.

आरोपी हाशिम पिछले 4 वर्षों से इन हथियारों की तस्करी कर रहा है. पुलिस को काफी समय से इन तस्करों की तलाश थी. पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को एक मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement