Advertisement

टेरर फंडिंग में NIA की बड़ी कार्रवाई, हिज्बुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को किया गिरफ्तार

युसुफ की गिरफ्तार 2011 के एक टेरर फंडिंग मामले में की गई है. सैयद सलाहुद्दीन का बेटा जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर है.

सैयद सलाहुद्दीन (फाइल) सैयद सलाहुद्दीन (फाइल)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • जम्मू-कश्मीर,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिज्बुल मुजाहिद्दीन के फाउंडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया है. NIA ने शाहिद युसुफ को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है. युसुफ की गिरफ्तारी 2011 के एक टेरर फंडिंग मामले में की गई है. सैयद सलाहुद्दीन का बेटा जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर है.

Advertisement

NIA के अनुसार, युसुफ पिछले कुछ समय से विदेश से पैसा मंगा रहा था. वह सऊदी अरब में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एजाज अहमद भट्ट से पैसा मंगा रहा था. NIA जल्द ही उसे NIA स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी.

अब तक 10 गिरफ्तार

एनआईए ने आतंकवादी गतिविधियों के कथित वित्त पोषण के मामले के संबंध में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सूची में गिलानी का दामाद अल्ताफ शाह और वाताली भी शामिल है. गिलानी के करीबी सहायक एयाज अकबर और पीर सैफुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया है. अकबर कट्टरपंथी अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत का प्रवक्ता भी है.

आजतक ने किया था खुलासा

आजतक ने अपने स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' में आतंकी फंडिंग का खुलासा किया था. आजतक के खुफिया कैमरे पर अलगाववादी नेता पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा आने की बात कबूलते नजर आए थे. जिसके बाद इस मामले की जांच NIA ने शुरू की थी.

Advertisement

कश्मीर में मौज की जिंदगी जीता है सलाहुद्दीन का परिवार

आपको बता दें कि जून में पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद आतंकी सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement