Advertisement

पठानकोट हमला: SP सलविंदर से NIA ने की पूछताछ, मंगलवार को फिर बुलाया

NIA डीआईजी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम पठानकोट में लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है. घटनास्थल से AK-47 की मैगेजिन, एक मोबाइल फोन और दूरबीन बरामद हुआ है. हमले में मारे गए आतंकियों की पहचान के लिए इंटरपोल ने ब्लैक कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

पठानकोट हमले में शामिल आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए एसपी सलविंदर सिंह से दिल्ली में एनआईए ने पूरे दिन में करीब 8 घंटे पूछताछ की है. उन्हें पूछताछ के लिए मंगलवार को फिर से बुलाया गया है. एनआईए ने शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था. उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराया जा सकता है. एसपी, उनके दोस्त राजेश वर्मा और उनके कुक मदन गोपाल के बयानों के बीच विरोधाभास को देखते हुए उनकी भूमिका शक के घेरे में हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, डीआईजी के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम पठानकोट में लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है. घटनास्थल से AK-47 की मैगजिन, एक मोबाइल फोन और दूरबीन बरामद हुआ है. हमले में मारे गए आतंकियों की पहचान के लिए इंटरपोल ने ब्लैक कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब में एसपी के दोस्त और कुक से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. एसपी के कुक मदल गोपाल को भी दिल्ली बुलाया जा सकता है.

SP सलविंदर सिंह से NIA के सवाल

सवाल नंबर-1
आतंकियों ने आपके दोस्त को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया, जबकि आपको जिंदा छोड़ दिया, आप इसके बारे में क्या कहेंगे?

सवाल नंबर-2
आतंकवादियों ने आपके कुक पर हमला क्यों नहीं किया, क्या हुआ था?

सवाल नंबर-3
आप दरगाह पर क्यों गए थे, आपने अपने सुरक्षा दस्ते को क्यों छोड़ा?

Advertisement

सवाल नंबर-4
दरगाह से लौटते वक्त आपको इतनी देर क्यों हो गई? आप उस दौरान कहां गए, किस-किससे मिले थे?

सवाल नंबर-5
जब आपकी आंखों में पट्टी बंधी थी तो कैसे आपने जाना कि वहां कितने आतंकवादी थे?

सवाल नंबर-6
उस इलाके में आपकी जानपहचान के कितने लोग हैं, सबकी सूची दीजिए?

सवाल नंबर-7
आपका ड्राइवर कहां था, आप उसे लेकर क्यों नहीं गए थे?

सवाल नंबर-8
आपके पास कितने मोबाइल फोन हैं? 31 दिसंबर की रात आपने किन किन लोगों से बात की?

सवाल नंबर-9
आपके और आपके परिवार वालों के कितने बैंक अकाउंट हैं? आपके खाते में सबसे ज्यादा आई रकम कितनी थी?

दूसरी शादी के जांच के आदेश
दूसरी तरफ शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने सलविंदर सिंह की दूसरी शादी के आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस महानिदेशक ने होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनप्रीत कौर को मामले की जांच सौंपी है. पंजाब के टांडा उरमुर की एक महिला करनप्रीत कौर ने दावा किया है कि अप्रैल, 1994 में उसकी सलविंदर सिंह से शादी हुई थी. उस समय वह अमृतसर में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे.

एसपी ने कहा- पीड़ित हूं, संदिग्ध नहीं
एसपी सलविंदर सिंह ने बताया था वह खुद पीड़ित है, संदिग्ध नहीं. उनको गंभीर चोटें लगी हैं. वह किसी तरह मौत के मुंह से वापस आए हैं. पठानकोट के कोलिआं मोड़ पर उन लोगों ने गाड़ी रोकी थी. गाड़ी उनका दोस्त राजेश वर्मा चला रहा था. उसी समय अचानक आतंकी उनकी गाड़ी में घुस गए. उन्होंने अंदर की लाइट बंद करने के लिए कहा. उन्हें पीछे धकेल दिया. उनके हाथ सीट के पीछे बांध दिए. उन सभी को गन प्वाइंट पर ले रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement