Advertisement

PMLA कोर्ट ने नीरव मोदी-मेहुल चोकसी को भेजा समन, सितंबर में पेश होने का आदेश

पंजाब  नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी फिलहाल विदेशों में छुपे हुए हैं.

नीरव मोदी-मेहुल चौकसी (FILE PHOTO) नीरव मोदी-मेहुल चौकसी (FILE PHOTO)
विकास जोशी/विरेंद्रसिंह घुनावत
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक में 13400 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले को अंजाम देने वाले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ख‍िलाफ समन जारी किया गया है. यह समन प्र‍िवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्र‍िंग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने जारी किया है.

कोर्ट की तरफ से जारी समन में कहा गया है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को 25 और 26 सितंबर को अदालत के सामने पेश होना होगा. कोर्ट की तरफ से यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर जारी किया गया है.

Advertisement

कोर्ट की तरफ से भेजे गए समन में कहा गया है कि नीरव मोदी को 25 सितंबर को कोर्ट में पेश होना होगा. वहीं, मेहुल चोकसी को 26 सितंबर को पहुंचना होगा.

बता दें कि ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दोनों के ख‍िलाफ अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर फर्जी लेटर ऑफ अं‍डरटेक‍िंग के जरिये पंजाब नेशनल बैंक को 13400 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. इन दोनों के ख‍िलाफ सीबीआई, ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement