निर्मला का कांग्रेस पर तंज, कहा- बीजेपी में कोई जीजा नहीं, सब हैं कार्यकर्ता

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर एक बार फिर तंज कसा है. लोकसभा में अपने भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में कोई जीजा नहीं होता है, बल्कि सभी कार्यकर्ता होते हैं.

Advertisement
निर्मला सीतारमण (Courtesy- ANI) निर्मला सीतारमण (Courtesy- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

  • 11 करोड़ घरों में टॉयलेट बनवाए, लेकिन किसी के जीजा के घर में नहींः निर्मला
  • वित्तमंत्री ने कहा- कॉरपोरेट टैक्स कम होने से सभी कारोबारियों को मिला फायदा

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर एक बार फिर तंज कसा है. लोकसभा में अपने भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में कोई जीजा नहीं होता है, बीजेपी में सब कार्यकर्ता होते हैं.

Advertisement

केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि आज कॉरपोरेट टैक्स कम करने का फायदा सिर्फ बड़े कारोबारियों को फायदा नहीं मिलता है, बल्कि छोटे कारोबारियों को भी मिलता है. सूट-बूट की जो बात करते हैं वह यहां नहीं चलता है. उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना और पीएम किसान सम्मान निधि में जिन लोगों को लाभ मिल रहा है, वे लोग हमारे भाई हैं क्या?

निर्मला सीतारमण ने कहा कि आम जनता के 11 करोड़ घरों में टॉयलेट बनवाए गए. उन्होंने सवाल किया कि क्या सिर्फ किसी के जीजा के घर में टॉयलेट बनाए गए हैं? उन्होंने कहा कि 8.1 करोड़ किसान को पीएम किसान सम्मान निधि मिलता है, वो कौन हैं? क्या वो फलना का भाई या फलना का जीजा है?

गांधी परिवार और रॉबर्ट वाड्रा पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी में जीजा नहीं होते हैं. बीजेपी में सब कार्यकर्ता होते हैं.

Advertisement

इसके अलावा राहुल बजाज के बयान पर मचे हंगामे पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार आलोचना को सुनती है. सरकार के कई मंत्री संसद में जवाब देने आ चुके हैं. रक्षामंत्री को जब सदन में जवाब देने के लिए कहा गया, तो वो आए. जब गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी को भी कहा गया, तो वो भी आए और सदन में जवाब देने दिया. हम आलोचना से भागते नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement