Advertisement

राम मंदिर निर्माणः निर्मोही अखाड़ा ने ट्रस्ट में 7 पंचों को शामिल करने की मांग उठाई

निर्मोही अखाड़ा 19 फरवरी को ट्रस्ट के सदस्यों की होने वाली पहली बैठक मेंप्रस्ताव को पेश करेगा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास को पहले ही ट्रस्ट में शामिल किया जा चुका है.

राम मंदिर निर्माण राम मंदिर निर्माण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

  • 19 फरवरी को होने वाली बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा
  • निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास ट्रस्ट में शामिल हैं

राम मंदिर निर्माण से पहले निर्मोही अखाड़े ने नई मांग कर दी है. गुरुवार को निर्मोही अखाड़े के पंचों की अयोध्या में हुई बैठक में इसके लिए प्रस्ताव पारित हुआ. इस प्रस्ताव में राम मंदिर के लिए नवगठित ट्रस्ट मे निर्मोही अखाड़े के तरफ से 7 पंचों को शामिल करने और राम मंदिर में पूजा-पाठ का अधिकार दिए जाने की बात कही गई है.

Advertisement

निर्मोही अखाड़ा 19 फरवरी को ट्रस्ट के सदस्यों की होने वाली पहली बैठक में इस प्रस्ताव को पेश करेगा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास को पहले ही ट्रस्ट में शामिल किया जा चुका है. निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास के शामिल किए जाने पर निर्मोही अखाड़ा के पंचों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया है.

AAP सांसद संजय सिंह बोले- देश में भी लागू करेंगे केजरीवाल का दिल्ली मॉडल

पंचों ने सरकार से आग्रह किया है कि निर्मोही अखाड़े में पंचायती व्यवस्था संचालित है. मौजूदा समय में 13 पंच अस्तित्व में हैं और कम से कम 7 पंचों को राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में शामिल किया जाए. क्योंकि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में मात्र 1 सदस्य को स्थायी रूप से रखा गया है.

Advertisement

अमित शाह बोले- चुनाव में गोली की बोली गलत, लेकिन डंडे मारने की बात भी सही नहीं

ट्रस्ट में शामिल किए जाने से पंच खुश

सरपंच रामचंद्राचार्य ने कहा कि इसको लेकर निर्मोही अखाड़ा प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से पत्राचार करेगा. ट्रस्ट के बैठक में भी यह मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी कि ट्रस्ट में सभी पंचों को शामिल किया जाए. वहीं, महंत दिनेंद्र दास ने कहा कि मुझे ट्रस्ट में शामिल किए जाने से पंच खुश हैं. लेकिन हमारे यहां पंच जो निर्णय लेते हैं, वही माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement