Advertisement

श्रीनगर: NIT में तिरंगा फहराने की जिद पर अड़े 150 छात्रों को पुलिस ने वापस दिल्ली भेजा

दिल्ली से तिरंगा लेकर शनिवार को श्रीनगर के लिए रवाना हुए करीब डेढ़ सौ छात्रों को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की सरहद में घुसने से रोक दिया था.

रोहित गुप्ता/अश्विनी कुमार
  • जम्मू/श्रीनगर ,
  • 10 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

एनआईटी विवाद के विरोध में श्रीनगर में झंडा फहराने की जिद पर अड़े भगत सिंह क्रांति सेना के अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और उनके समर्थकों को जम्मू कश्मीर पुलिस ने वापस दिल्ली भेज दिया है.

दिल्ली से तिरंगा लेकर शनिवार को श्रीनगर के लिए रवाना हुए करीब डेढ़ सौ छात्रों को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की सरहद में घुसने से रोक दिया था. तेजिंदर पाल और उनके साथी कार्यकर्ताओं को लखनपुर-माधोपुर बॉर्डर पर रोका गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. ये लोग रातभर लखनपुर में रहे और रविवार सुबह पुलिस ने इन्हें वापस दिल्ली भेज दिया.

Advertisement

तेजिंदर पाल और उनके समर्थकों जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन भी किया. पुलिस का कहना था कि अगर ये लोग NIT श्रीनगर पहुंच जाएंगे तो वहां कानून-व्यवस्था गड़बड़ा सकती है.

हालात सामान्य होते ही एनआईटी से हट जाएंगे: CRPF
केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) ने कहा कि वह एनआईटी श्रीनगर में स्थिति के सामान्य होने और कक्षाएं शुरू होते ही वहां से हट जाएगी. आरपीएफ के महानिदेशक के. दुर्गा प्रसाद ने बल के एक कार्यक्रम से इतर कहा कि परिसर में इस समय स्थिति शांतिपूर्ण है. यह पूछे जाने पर कि एनआईटी में बल कब तक तैनात रहेगा, महानिदेशक ने कहा, ‘हम देखेंगे. अब सब कुछ ठीक हो रहा है. स्थिति सामान्य होने और कक्षाएं शुरू हो जाने के बाद हमारी कोई भूमिका नहीं होगी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement