Advertisement

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने तक जारी रहेगी मांग: नीतीश

मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों का याद होगा जब यहां वर्ष 2005 नवंबर में सरकार बनी तो दिसंबर में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
परमीता शर्मा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो इस बात को एक दिन के लिए भी नहीं भूले हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वो लगातार इस पर चर्चा करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस मांग पर तब तक कायम रहेंगे जब तक कि बिहार को इसका विशेष दर्जा मिल नहीं जाता. बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए नीतीश कुमार को चंद्रबाबू नायडू बनने की सलाह दी थी और कहा था कि वो भी इस मुद्दे पर एनडीए से बाहर आ जाएं.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने एक दिन भी इस चर्चा को नहीं छोड़ा है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों का याद होगा जब यहां वर्ष 2005 नवंबर में सरकार बनी तो दिसंबर में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. 2006 में विधानसभा में इस बात की पूरी चर्चा हुई और प्रस्ताव पारित किया गया और उसके बाद से लगातार आज तक हम इस सवाल को उठाते आ रहे हैं और अपना पक्ष रख रहे हैं.

तेजस्वी के बयान पर उन्होंने कहा कि अगर कोई बोलेगा कि राजनीतिक रूप से बोलिए तो किसी को क्या बोलना है. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए पूछा कि आप बताइए आज आंध्र प्रदेश में मांग हो रही है कि उन्हें विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए लेकिन बिहार की मांग तो 10 साल पुरानी है. नीतीश ने कहा कि जो कभी इस बारे में चिंता नहीं करते थे वो आज विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर हमसे पूछते हैं कि आप चुप क्यों हैं? उन्हें बता दें कि काम किया जाता है, बकबक बोला नहीं जाता.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने एक पल के लिए भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं छोड़ी, लेकिन बहुत लोग इसे राजनीतिक रूप देने के लिए कोशिश करते हैं. हमको बिहार के हित की बात करनी है और आप जानते हैं कि इसके लिए हमने कितना स्ट्रगल किया है. चिदंबरम साहब ने तो इसके लिए एक कमेटी बनाई थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट से हम पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे. बिहार सरकार के प्रतिनिधि ने नोट ऑफ डिसेंट भी दिया लेकिन उसके अलावा और भी जो कुछ भी आया उस पर अमल किया गया. हम लोग हमेशा इसकी मांग करते रहे हैं और करते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement