Advertisement

दिल्ली रवाना हुए नीतीश, विलय पर लालू-मुलायम से करेंगे बात

बिहार विधानसभा चुनाव और जनता परिवार को लेकर चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. वह यहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे.

Nitish Kumar Nitish Kumar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव और जनता परिवार को लेकर चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. वह यहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे.

सूत्र बता रहे हैं कि तीनों नेताओं के बीच विलय पर चर्चा होगी . लालू यादव पहले से दिल्ली में हैं. गौरतलब है कि आगामी चुनावों में बीजेपी को रोकने के लिए जेडीयू, आरजेडी और सपा समेत कई दल विलय की योजना बना रहे हैं, पर कई कारणों से यह विलय अब तक नहीं हो पाया है.

Advertisement

विलय हो न हो, बीजेपी को रोकेंगे: लालू
इससे पहले विलय पर बढ़ते असमंजस के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि विलय हो ना हो लेकिन गठबंधन के जरिए बीजेपी को रोकना ही सबसे बड़ा मकसद है. बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व जनता परिवार के विलय में तकनीकी दिक्कत होने के समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव के बयान की ओर इशारा करते हुए लालू ने गुरुवार को कहा कि इसका समाधान ननिकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए गठबंधन बनाकर या जैसे भी संभव हो, इस साल के अंत में होने वाला वह बिहार विधानसभा चुनाव लडेंगे. लालू ने कहा कि हमलोग जनता परिवार के विलय के प्रबल समर्थक हैं. बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए हमारी पार्टी ने पूर्व में नीतीश कुमार और उसके बाद जीतन मांझी सरकार और वर्तमान में भी नीतीश सरकार को समर्थन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement