Advertisement

जब पीएम मोदी ने नीतीश से मिलाया हाथ

अब तक सार्वजनिक जगहों पर नरेंद्र मोदी से कतराने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंदाज गुरुवार रात को कुछ अलग दिखा. बीती रात पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. मौका था मुलायम सिंह यादव के पोते और लालू यादव की बेटी की शादी का.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली/पटना,
  • 27 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

अब तक सार्वजनिक जगहों पर नरेंद्र मोदी से कतराने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंदाज गुरुवार रात को कुछ अलग दिखा. बीती रात पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. मौका था मुलायम सिंह यादव के पोते और लालू यादव की बेटी की शादी का.

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के रिश्ते किसी से छुपे नहीं हैं, हर कोई उन दोनों के रिश्तों के बारे में जानते हैं. कभी एनडीए का हिस्सा रही जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पीएम मोदी को कभी भी पसंद नहीं करते थे, वे हमेशा मोदी से कतराते रहते थे. नीतीश कुमार के मन की बात असल में उस वक्त जगजाहिर हो गई जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान सौंपी थी.

Advertisement

एक तरफ बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान सौंपी जा रही थी तो दूसरी ओर नीतीश एनडीए से अलग होने की तैयारी कर रहे थे. दोनों के रिश्ते अच्छे न होने के कारण ही नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ 17 साल पुराना रिश्ता तोड़ा था. एनडीए और जेडीयू के अलग-अलग होने के कारण ही बीजेपी को बिहार में हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन इन सभी बातों से परे गुरुवार रात का दृश्य कुछ अलग ही था. मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप और लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी में दोनों बतौर मेहमान आए हुए थे. जहां पर दोनों ने एक दूसरे के साथ मिलाकर अभिवादन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement