Advertisement

बोला अमेरिका- भारत के लिए जो हैं खतरा उन पर कार्रवाई नहीं कर रहा PAK

पाकिस्तान अपनी जमीन पर सक्रिय उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा, जो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही खतरा बने हुए हैं.

अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी ओल्सन अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी ओल्सन
अकरम शकील/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

अमेरिका ने कहा है कि भारत को निशाना बनाने वाले आतंकियों पर पाकिस्तान कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस बात की तस्दीक अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने करते हुए कहा है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर सक्रिय उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा, जो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही खतरा बने हुए हैं.

Advertisement

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी ओल्सन ने सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के सदस्यों को बताया, ‘पाकिस्तान ने अपने पड़ोसियों अफगानिस्तान और भारत के लिए खतरा बने हुए बाहरी आतंकी तत्वों के बजाय तहरीक-ए-तालिबान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है.’

ओल्सन पिछले तीन साल से हाल तक पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह पाकिस्तान के अंदर लगातार मौजूद आतंकियों की शरणस्थलियों के बारे में सीनेटरों के सवालों के जवाब दे रहे थे

दोनों देशों के बीच वार्ता का केंद्र आतंकवाद
ओल्सन ने कहा कि आतंकवाद हमेशा से दोनों देशों के बीच वार्ता का केंद्र रहा है. उन्होंने कहा कि सभी वार्ताओं में अमेरिका ने पाकिस्तान से हक्कानी नेटवर्क और तालिबान के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठान के साथ मेरी ऐसी कोई वार्ता नहीं हुई, जिसमें सीधी और स्पष्ट चर्चा न की गई हो. इसमें हक्कानी नेटवर्क के बारे में विशेष तौर पर और तालिबान के बारे में आम तौर पर बातचीत हुई.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि अमेरिका इन स्पष्ट चर्चाओं को जारी रखेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अपने अंदरूनी आतंकी खतरों के खिलाफ महत्वपूर्ण ढंग से काम किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उत्तरी वजीरीस्तान एजेंसी में मोटे तौर पर सफाया कर दिया है, जो कि हम लंबे समय से करना चाहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement