Advertisement

सनातन संस्था पर पाबंदी लगी, तो ओवैसी पर भी पाबंदी लगानी पड़ेगी

बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने सनातन संस्था पर पाबंदी से इनकार करते हुए कहा है कि सनातन पर पाबंदी मुमकिन नहीं है. अगर सनातन संस्था पर पाबंदी लगाई गई, तो एमआईएम पर भी पाबंदी लगाना पड़ेगा.

बीजेपी नेता एकनाथ खडसे बीजेपी नेता एकनाथ खडसे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST

बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने सनातन संस्था पर पाबंदी से इनकार करते हुए कहा है कि सनातन पर पाबंदी मुमकिन नहीं है. अगर सनातन संस्था पर पाबंदी लगाई गई, तो एमआईएम पर भी पाबंदी लगाना पड़ेगा.

किसी की भी मांग पर पाबंदी नहीं
खडसे से सवाल किया गया कि सनातन संस्था पर पांबदी लगाने का सरकार का कोई विचार है या नहीं. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि फिलहाल पाबंदी का कोई विचार नहीं चल रहा है. सनातन संस्था के बारे में जांच चल रही है, अगर हमको सबूत मिले और उन सबूतों में सच्चाई पाई गई तभी सरकार पाबंदी के बारे में सोच सकती है. किसी की भी मांग करने पर हम संस्था पर पांबदी नहीं लगा सकतें. अदालत में यह बात नहीं टिकेगी.

Advertisement

सनातन पर पांबदी लगी, तो MIM पर भी लगेगी पाबंदी
समीर गायकवाड़ को बिना सबूत के गिरफ्तार करने के सवाल पर खडसे ने कहा कि अगर इस तरह से पाबंदी लगाया गया तो ओवैसी पर पाबंदी लगानी पड़ेगी, एमआईएम पर पाबंदी लगानी पड़ेगी. इस तरह की घटनाएं होती रहती है, पर इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोग पाबंदी लगाएं.

विपक्ष ने की थी पाबंदी की मांग
गौरतलब है कि कॉमरेड गोविंद पानसरे हत्याकांड के आरोप में सनातन के कार्यकर्ता समीर गायकवाड़ को गिरफ्तार किए जाने के बाद महाराष्ट्र के प्रगतिशील संगठनों और विपक्ष ने सनातन संस्था पर पाबंदी लगाने की मांग की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement