Advertisement

मुझे 'अतुल्य भारत एम्बेसडर' विवाद से दूर रखें: शाहरुख खान

शाहरुख खान ने कहा है कि 'अतुल्य भारत अभियान' के ब्रांड एम्बेसडर आमिर खान को हटाने के विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें इस मामले से दूर रखा जाए.

शाहरुख खान शाहरुख खान
पूजा बजाज/IANS
  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के 'अतुल्य भारत अभियान' के ब्रांड एम्बेसडर आमिर खान को हटाने के विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें इस मामले से दूर रखा जाए.

चर्चा है कि इस अभियान के लिए आमिर खान की जगह अमिताभ बच्चन को लिया जाएगा. शाहरुख ने मुंबई में नेरोलेक की कॉफी टेबल बुक 'शेड्स ऑफ बंगाल' के लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. न मुझे इसके लिए नियुक्त किया गया और न ही निकाला गया. इसलिए मुझे इससे दूर रखें.'

Advertisement

सुपरस्टार आमिर खान ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह अब 'अतुल्य भारत' अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर नहीं हैं और वह सरकार के इस फैसले का सम्मान करते हैं.

शाहरुख खान ने हाल ही में मुंबई में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने से जुड़े एक सवाल पर भी संवाददाताओं से कहा, ‘राजनीतिक या धार्मिक मामलों पर जवाब देने की वजह से दुर्भाग्य से मुझे जो प्रतिक्रिया मिलती है, उसके कारण मुझे नहीं लगता कि मैं इस सवाल का जवाब दूंगा.’

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement