Advertisement

राजनीति या धार्मिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करूंगा: शाहरुख खान

असहिष्णुता पर टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को कहा कि वह राजनीतिक या धार्मिक मामलों से जुड़े किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे. 'अतुल्य भारत' के विज्ञापन से आमिर खान की जगह अमिताभ बच्चन को लिए जाने के सवाल पर शाहरुख ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

शाहरुख खान अब किसी भी राजनीतिक और धार्मिक मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगे. असहिष्णुता के मुद्दे पर उनके बयान के बाद हुए विवाद की वजह से अब शाहरुख ने ऐसे मामलों पर टिप्पणी न करने का फैसला किया है.

राजनीतिक मामलों पर नहीं बोलूंगा
मुंबई में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने से जुड़े सवाल पर शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘राजनीतिक या धार्मिक मामलों पर जवाब देने की वजह से दुर्भाग्य से मुझे जो प्रतिक्रिया मिलती है, उसके कारण मुझे नहीं लगता कि मैं इस सवाल का जवाब दूंगा.’ गजल गायक अली कल कोलकाता में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले हैं.

Advertisement

एक बयान से हुआ था काफी विवाद
खान ने इससे पहले कहा था कि भारत में ‘घोर असहिष्णुता ’ है. खान की इस टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया था और बाद में उन्होंने माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि इस विवाद ने उनकी नई फिल्म ‘दिलवाले ’ के कलेक्शन को भी प्रभावित किया.

टाल दिया सुरक्षा कवर का सवाल
एक कार्यक्रम में खान मुंबई पुलिस द्वारा उनका सुरक्षा कवर कम करने से संबंधित सवाल को भी टाल गए. 'अतुल्य भारत' के विज्ञापन से आमिर खान की जगह अमिताभ बच्चन को लिए जाने के सवाल पर शाहरुख ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement