Advertisement

जानिए क्यों इस साल होली नहीं मनाएंगी करीना...

एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'की एंड का' के प्रमोशन के चलते इस बार होली नहीं खेलेंगी.

करीना कपूर करीना कपूर
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर ने यह बताया है कि आने वाली फिल्म 'की एंड का' के प्रमोशन के चलते वह इस बार होली नहीं मनाएंगी.

करीना ने कहा, 'इस साल में होली नहीं खेलूंगी. मैं परिवार के साथ डिनर कर सकती हूं लेकिन होली नहीं खेलूंगी क्योंकि मैं फिल्म के प्रमोशन पर पूरी तरह ध्यान देना चाहती हूं. फिल्म रिलीज होने में एक हफ्ते बाकी है जो मेरे लिए बहुत जरूरी है.'

Advertisement

बता दें कि आर. बाल्की के निर्देशन में 'की ऐंड का' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें अर्जुन कपूर घर संभाल रहे हैं तो करीना कपूर खान बाहर. मजेदार यह कि कहानी को असल जिंदगी से बिल्कुल उलटकर पेश किया गया है.

करीना कपूर अधिकतर वह काम करती नजर आ रही हैं, जो असल जिंदगी में पुरुष करते नजर आते हैं. फिर वह चाहे घर चलाने का हो या पत्नी के साथ जबरदस्ती सेक्स का. इसे आर. बाल्की ने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिखाया है. फिल्म 'की एंड का' 1 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement