Advertisement

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मांस पर रोक लगाने से किया इनकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में मांस पर रोक जैसी बातों को नहीं होने देगी.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में मांस पर रोक जैसी बातों को नहीं होने देगी.

ममता ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि पूजा के दौरान मांस पर रोक लगाई जाए. लेकिन मैं कहूंगी कि यह नहीं होगा. बंगाल सांप्रदायिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्षता की भूमि है. सांप्रदायिक सौहार्द की इस भूमि में मैं क्या खाऊं, यह मेरा अधिकार है. आप क्या खाना चाहते हैं यह तय करने का आपको अधिकार है.' राज्य अल्पसंख्यक विकास विभाग के एक कार्यक्रम में ममता ने कहा, 'दंगा भड़काने की किसी कोशिश की इजाजत नहीं दी जाएगी. किसी को किसी दूसरे के अधिकार में हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा.'

Advertisement

गौरतलब है कि हिंदू समहति नाम के एक संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में मांग की थी कि 19 अक्टूबर से शुरू हो रही दुर्गा पूजा के चार दिनों में राज्य में गोमांस पर हर तरह से रोक लगा दी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement